Advertisement

अनिल कपूर ने कहा था बेटी रिया से एक्ट्रेस न बनने को, यह थी वजह

हाल ही में जब अन‍िल कपूर की बेटी र‍िया से पूछा गया कि उन्होंने बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस अपना क‍र‍ियर क्यों शुरू नहीं क‍िया? ताे रिया ने इसका जवाब व‍िस्तार से द‍िया. वे फ‍िल्म प्रोड्यूसर के रूप में सक्र‍िय हैं.

Anil Kapoor and Rhea Kpaoor Anil Kapoor and Rhea Kpaoor
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

अन‍िल कपूर की दोनों बेटियां सोनम और रिया फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. सोनम जहां एक्ट्रेस हैं, वहीं रिया फिल्म प्रोड्यूसर हैं. खूबसूरती के मामले में रिया कपूर सोनम से कम नहीं हैं. हाल ही में जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने बतौर एक्ट्रेस अपना क‍र‍ियर क्यों शुरू नहीं क‍िया? तो रिया ने इसका जवाब व‍िस्तार से द‍िया. र‍िया ने कहा कि इसके ल‍िए उन्हें पापा अन‍िल कपूर ने मना क‍िया था.

Advertisement

हाल ही में सेलेब्रि‍टी चैट शो कॉफी व‍िद करण में जब करण जौहर ने र‍िया से पूछा क‍ि उन्होंने क‍ि क्या कभी अन‍िल कपूर ने उन्हें एक्ट्रेस बनने के ल‍िए नहीं कहा?  र‍िया ने जवाब में कहा- "मैं आपको ठीक उसी तरह नहीं बता सकती, जैसा मेरे प‍िता ने कहा था, क्योंक‍ि उन्होंने क‍िसी का नाम ल‍िया था. वे इस बात को लेकर डरे हुए थे क‍ि मैं हीरोइन की स‍िस्टर बनकर न रह जाऊं, या उसकी प्रत‍िभा के पीछे न छ‍िप जाऊं. वेकअप स‍िड के सेट पर पहले ही द‍िन मुझे पता चल गया था क‍ि मैं एक्ट्रेस नहीं बन सकती. "

जब करण ने पूछा क‍ि क्या ऐसा इसल‍िए कि कोंकणा सेन शर्मा का मेकअप और बालों को लेकर बुरा एक्सपीर‍ियंस रहा? उन्होंने कहा-  "नहीं मैं इस लंबी प्रक्र‍िया के बीच नहीं आ सकती. मैं काफी कंट्रोल फ्रीक हूं."  बता दें क‍ि र‍िया ने फिल्म आयशा से 2010 में बतौर प्रोड्यूसर कर‍ियर शुरू क‍िया था. उन्होंने 2014 में आई फ‍िल्म खूबसूरत भी प्रोड्यूस की थी, इसमें उनकी बहन सोनम कपूर नजर आई थीं.

Advertisement

सोनम कपूर की फिल्म में ये एक्ट्रेस करेंगी उनकी लव इंटरेस्ट का रोल?

फ‍ि‍ल्मों के अलावा र‍िया एक क्लोद‍िंग लाइन भी चलाती हैं. ज‍िसका नाम र‍ियासन है. र‍िया ने जून 2018 में आई फिल्म वीरे दी वेड‍िंग को-प्रोड्यूस की थी. इसमें सोनम कपूर, करीना कपूर और स्वरा भास्कर नजर आई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement