Advertisement

सरोज खान के लिए अनिल कपूर का पोस्ट, 'उन्होंने नॉन डांसर्स को भी डांसर बनाया'

तस्वीरों के कैप्शन में अनिल कपूर ने लिखा- उनकी कृपा और कलात्मकता के साथ, सरोज जी ने हम सभी के दिलों में वो जगह बना ली थी जो कोई नहीं बना सका.

अनिल कपूर और सरोज खान अनिल कपूर और सरोज खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

मशहूर डांस कोरियोग्राफर सरोज खान का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत काफी खराब चल रही थी. सरोज खान का जाना पूरे बॉलीवुड के लिए एक बहुत दुख की बात रहा है. इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज कलाकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके नम आंखों से सरोज खान को याद किया. एक्टर अनिल कपूर ने एक खास पोस्ट में सरोज खान की कई पुरानी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Advertisement

तस्वीरों के कैप्शन में अनिल कपूर ने लिखा, "उनकी कृपा और कलात्मकता के साथ, सरोज जी ने हम सभी के दिलों में वो जगह बना ली थी जो कोई नहीं बना सका. उन्होंने सबसे खूबसूरत डांस कंपोजीशन्स की थीं और तमाम नॉन डांसर्स को भी डांसर बना दिया था. मैं किस्मतवाला था जो उनके साथ कई फिल्मों में काम कर पाया और उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला."

अनिल कपूर ने लिखा, "उन्होंने मुझमें से उस डांसर को बाहर निकाल दिया था जिसके बारे में मुझे पता भी नहीं था कि वो मुझमें है. उनके मूवमेंट में जादू था और उनका चेहरा बहुत सारे खूबसूरत भावों को जाहिर कर पाता था. उनके जैसा कोई भी नहीं है... सरोज जी वो जादू छोड़ गई हैं जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. मैं उन्हें बहुत याद करूंगा."

Advertisement

बिना स्क्र‍िप्ट पढ़े ही 'दिल बेचारा' के लिए राजी हो गए थे सुशांत, डायरेक्टर ने बताया

मनोज बाजपेयी की 'सत्या' को पहले कहा गया फ्लॉप, बाद में जीता नेशनल अवॉर्ड

2000 से ज्यादा गाने किए कोरियोग्राफ

एक्टर ने लिखा, "लव यू सरोज जी... शुक्रिया इस सब के लिए." 71 वर्षीय सरोज खान की तबीयत गुरुवार को काफी ज्यादा बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सरोज का कोरोना टेस्ट भी किया गया था जो कि निगेटिव आया है. चार दशक के लंबे करियर में सरोज खान को 2,000 से ज्यादा गानों की कोरियोग्राफी करने का श्रेय हासिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement