Advertisement

अनिल कपूर की फिल्म 'वो सात दिन' को हुए 37 साल, एक्टर ने शेयर की यादें

अनिल कपूर ने आगे लिखा है कि एक एक्टर के तौर पर शुरुआत, स्टार बना और फिर सुपर स्टार, ट्रेड तो यही कहता है. फिर फ्लॉप स्टार, फिर उठकर खड़ा हुआ, इंटरनेशनल स्टार, फिर सपोर्टिंग एक्टर, एवरग्रीन स्टार और ये लिस्ट इसी तरह से बढ़ती जाएगी.

वो सात दिन का पोस्टर वो सात दिन का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

एक्टर अनिल कपूर ने 37 साल पूरे होने के मौके पर अपनी फिल्म वो सात दिन को याद किया है. उन्होंने फिल्म का पोस्टर करते हुए फिल्म से जुड़ी यादों के बारे में बताया. बताया कि कैसे वे एक्टर से स्टार बने, कुछ फिल्में फ्लॉप हुईं और फिर ट्रैक पर आ गए. अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से जुड़ा फोटो शेयर करने के साथ ही लंबा कैप्शन लिखा है.

Advertisement

अनिल ने लिखा पोस्ट

उन्होंने लिखा है, "मैं हमेशा आगे देखता हूं, पीछे क्या हुआ नहीं सोचता, पर जिंदगी में कुछ उपल्बधियां होती हैं जिन्हें आपको नहीं भूलना चाहिए. वो सात दिन के 37 साल पूरे हुए. इन 37 सालों में स्टार एक्टर से लेकर हमेशा पहुंच में रहने वाला, काम करते रहना जैसे फैसले लिए. कभी अच्छा, कभी बुरा और कभी ग्रेट, कभी कभी उस मौके पर चीजें सही नहीं हुई हों लेकिन बाद में उनकी अहमियत समझ आती है."

मास्क को हिंदी में क्या कहते हैं? नहीं पता तो अमिताभ बच्चन से जानिए

अनुष्का शर्मा ने क्यों नहीं किया बुलबुल में काम? इन 2 फिल्मों को बताया वजह

अनिल कपूर ने आगे लिखा है, 'एक एक्टर के तौर पर शुरुआत, स्टार बना और फिर सुपर स्टार, ट्रेड तो यही कहता है. फिर फ्लॉप स्टार, फिर उठकर खड़ा हुआ, इंटरनेशनल स्टार, फिर सपोर्टिंग एक्टर, एवरग्रीन स्टार और ये लिस्ट इसी तरह से बढ़ती जाएगी.'

Advertisement

अनिल कपूर ने कहा कि उनके लिए लेबल कभी मायने नहीं रखता ना ही उन्हें गंभीरता से लेते हैं. उन्होने कहा, 'मैं हमेशा से ही अपनी क्षमता और टैलेंट से वाकिफ था. मैं सिर्फ काम करना चाहता था. 37 साल बाद भी मैं वैसा ही हूं. और ईश्वर की दुआ रही तो आगे भी ऐसा ही रहूंगा. फैंस, फिल्ममेकर्स , को-स्टार्स और क्रू सभी जिनके साथ काम किया उन्हें शुक्रिया. इस दरमियां मेरा परिवार मेरे लिए सपोर्ट बनकर खड़ा रहा. '

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement