Advertisement

सलमान की फिल्म में कैदी बने अनिल कपूर, तस्वीरों में देखें 'झक्कास' लुक

सलमान खान स्टारर रेस-3 में अनिल कपूर एक बार फिर दमदार भूमिका में होंगे. डिटेक्ट‍िव आरडी के रोल में है. कैदी के रूप में उनका लुक सामने आया है. 

कैदी के किरदार में अन‍िल कपूर. कैदी के किरदार में अन‍िल कपूर.
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

सलमान खान स्टारर रेस-3 में अनिल कपूर एक बार फिर दमदार भूमिका में होंगे. डिटेक्ट‍िव आरडी के रोल में है. कैदी के रूप में उनका लुक सामने आया है. इस समय फिल्म की शूटिंग चल रही है.

रेस के दूसरे पार्ट में डिटेक्टिव आर डी का किरदार निभाने वाले अनिल कपूर इस बार भी फिल्म में अपना जलवा बिखेरेंगे.सोशल मीडिया पर उनका नया लुक वायरल हो रहा है जिसमें वो जेल में कैदियों की यूनिफाॅर्म पहने नज़र आ रहे हैं.

Advertisement

अनिल कपूर ही हैं जो पहले पार्ट से लेकर अभी तक फिल्म में वो अपनी उपस्थिति बनाए हुए हैं. फिल्म के हर पार्ट के साथ उनके रोल और इंटरेस्टिंग होता जा रहा है.

बॉबी देओल को मिला काम, सलमान खान की रेस 3 में करेंगे एक्टिंग!

वायरल हो रहे उनके इस गेटअप पर सलमान खान कमेंट किए बिना नहीं रह पाए. सलमान ने लिखा इनके आने से रेस 3 का कास्ट  और हो गया झक्कास. सल्लू मियां और मिस्टर झक्कास की जोड़ी पर्सनल लाइफ में भी काफी मजबूत है. अभी हाल ही में दोनों स्टार कलाकारों ने अपना जन्मदिवस भी साथ-साथ मनाया. उम्मीद तो यही की जा रही है कि नो एंट्री फिल्म की ये जोड़ी इस फिल्म में भी धमाल मचाएगी.

रेस 3 के सेट पर पहुंचे रणवीर, सलमान को दिया मसाज

Advertisement

रेमो-डि-सूजा निर्देशित इस फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा बॉबी देओल और हीरोइन की भूमिकाओं में जैकलीन फर्नांडिस, डेज़ी शाह और पूजा हेगड़े भी होंगी. जैकलीन फिल्म के पिछले पार्ट में भी थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement