Advertisement

18 साल बाद फिर साथ दिखेंगे अनिल-माधुरी, शुरू की शूटिंग

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर 18 साल बाद लौट रही है. दोनों इंदर कुमार की फिल्म टोटल धमाल में नजर आएंगे. दोनों ने इस एडवेंचर-कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शनिवार को मुंबई में शुरू कर दी है.

माधुरी दीक्षित, इंदर कुमार, अनिल कपूर माधुरी दीक्षित, इंदर कुमार, अनिल कपूर
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 14 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर 18 साल बाद लौट रही है. दोनों इंदर कुमार की फिल्म 'टोटल धमाल' में नजर आएंगे. दोनों ने इस एडवेंचर-कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शनिवार को मुंबई में शुरू कर दी है. उन्होंने आज फिल्म के टाइटल ट्रैक की शूटिंग शुरू की.

डायरेक्टर इंदर कुमार ने कहा- 'हम तीनों बेटा के 26 साल बाद साथ काम कर रहे हैं. मैं अपनी ब्लॉकबस्टर जोड़ी के साथ दोबारा काम कर के बहुत खुश हूं. दोनों फिल्म में पति-पत्नी बने हैं. मैं ज्यादा डिटेल्स नहीं बता सकता. बस इतना बता सकता हूं कि फिल्म में अनिल का नाम अविनाश है और हम उसे अवि कहते हैं.'

Advertisement

माधुरी दीक्षित के साथ ये बॉलीवुड एक्टर भी करेंगे मराठी फिल्म में डेब्यू

अजय देवगन, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख दोनों को रविवार को ज्वाइन करेंगे. अनिल और माधुरी फिल्म के लिए अगले 15 दिनों तक शूट करेंगे.

डेब्यू मराठी फिल्म में हार्ले चलाती दिखेंगी माधुरी दीक्षित, कीमत 9 लाख रुपये

इंदर कुमार ने कहा- 'ये बेटा का रीयूनियन जैसा है. मुझे याद है कि बेटा की रिलीज के 1 हफ्ते पहले हमने धक-धक शूट किया था. हमने सेंसर बोर्ड से पहले ही सर्टिफिकेट ले लिया था, लेकिन इस गाने के लिए हमें सर्टिफिकेट के साथ एक सप्लिमेंट जोड़ना पड़ा था. गाने को अंतिम समय पर जोड़ा गया था और इसने इतिहास कायम कर दिया था.'

'टोटल धमाल' को अजय देवगन, मारूति और फॉक्स स्टार स्टूडियोज प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement