Advertisement

नायक, मिस्टर इंडिया में अमरीश पुरी के साथ काम कर चुके अनिल कपूर ने लिखी इमोशनल पोस्ट

दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी ने अपने हर किरदार से दर्शकों को चौंकाया है. चाहे वह मिस्टर इंडिया का मोगैंबो हो, दामिनी का चड्ढा हो, तहलका फिल्म का जनरल डोंग हो या फिर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में बाबूजी वाला कैरेक्टर हो.

अनिल कपूर और अमरीश पुरी अनिल कपूर और अमरीश पुरी
aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 22 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी ने अपने हर किरदार से दर्शकों को चौंकाया है. चाहे वह मिस्टर इंडिया का मोगैंबो हो, दामिनी का चड्ढा हो, तहलका फिल्म का जनरल डोंग हो या फिर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के बाबू जी. वह हर किरदार को सिद्दत और पूरे उत्साह के साथ निभाते थे. आज उनकी 87वीं बर्थ एनिवर्सरी है.  अनिल कपूर ने अमरीश पुरी के साथ मिस्टर इंडिया फिल्म में काम किया था. उन्होंने अमरीश पुरी को याद करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर उनके साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और एक इमोशनल पोस्ट लिखा.

Advertisement

इस तस्वीर में अनिल कपूर काफी यंग नजर आ रहे हैं. वहीं, अमरीश पुरी एक कुर्सी पर बैठे हुए दिख रहे हैं. यह तस्वीर 1997 में आई विरासत फिल्म के सेट की है. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ''दिगग्ज अमरीश पुरी साब को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद करते हुए. उनके साथ कई फिल्में जैसे मिस्टर इंडिया, नायक, राम लखन, विरासत, मेरी जंग में काम करने का सम्मान मिला. उनके बिना ये फिल्में वैसी नहीं बनती जैसी बनी हैं."

बताते दें कि अमरीश पुरी 30 सालों तक फिल्म इंडस्ट्री  में सक्रिय रहे. उन्होंने 1971 में रिलीज हुई फिल्म रेशमा और शेरा से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन 80 और 90 के दशक में अमरीश ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया था. इसमें मिस्टर इंडिया, घायल, तहलका दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और दामिनी जैसी फिल्में शामिल हैं. उन्होंने ऑस्कर विनिंग फिल्म गांधी में काम किया. इसके अलावा उन्होंने हॉलीवुड डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म इंडियाना जोंस में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement