Advertisement

अवॉर्ड न मिलने से दुखी हर्षवर्धन ने फिल्मफेयर को ये क्या कह डाला

फिल्मफेयर अवॉर्ड न मिलने से नाराज अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन और फिल्मफेयर के बीच शब्दों के बाण तेज हो गए हैं. दोनों ने ट्व‍िटर को रणभूमि बना दिया है. आप जानिये, क्या है पूरा किस्सा...

हर्षवर्धन कपूर हर्षवर्धन कपूर
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

अवॉर्ड न मिलने से नाराज हर्षवर्धन ने फिल्मफेयर पर शब्दों के बाण मारने शुरू कर दिए हैं और इसके लिए उन्होंने ट्विटर का सहारा लिया है.

दरअसल, अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर का नाम उनकी पहली फिल्म 'मिर्जिया' के लिए बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड के नोमिनेशन में रखा गया था.

बॉलीवुड के नए चेहरे, कुछ दमदार तो कुछ...

हर्षवर्धन को पूरी उम्मीद थी कि ये अवॉर्ड उन्हें मिलेगा. पर इस अवॉर्ड के लिए फिल्म 'उड़ता पंजाब' के एक्टर दिलजीत दोसांझ को चुना गया.

Advertisement

इस बात से नाराज हर्षवर्धन ने अपने दिल का गुबार निकालते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि 'हालांकि मैंने अपनी फिल्म के लिए दो अवॉर्ड जीते हैं, पर मुझे पूरी उम्मीद थी कि फिल्मफेयर का डेब्यू अवॉर्ड भी मुझे ही मिलेगा. पर मुझे लगता है कि हर अवॉर्ड के लिए अलग पैरामीटर होता है. मैं ईमानदार रहुंगा. हालांकि मुझे लगता है कि डेब्यू अवॉर्ड किसी भी एक्टर को उसकी पहली फिल्म के लिए मिलना चाहिए, न कि उसे, जिसने कई भाषाओं और इंडस्ट्री की फिल्मों में काम किया हो.'

Movie Review: प्यार का जादू नहीं चला पाई 'मिर्जिया'

हर्षवर्धन के ट्वीट को आड़े हाथ लेते हुए फिल्मफेयर की एग्जीक्यूटिव एडिटर अनुराधा चौधरी ने जवाबी ट्वीट किया कि आजकल न्यूकमर एक्टर्स खुद को इतना काबिल और अवॉर्ड के हकदार मानने लगे हैं, जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता.

Advertisement

इसके साथ ही अनुराधा ने रीट्वीट करते हुए लिखा कि 'हर्षवर्धन कपूर को लगता है कि वो दिलजीत से ज्यादा डिजर्व करते हैं, तो अपने एक्ट‍िंग को बेहतर करें.'

इसके बाद हर्षवर्धन ने जवाब में एक के बाद एक कई ट्वीट किए.

 

 

 

 

 Don't feel entitled to any award,I'm questioning the principle of who is a newcomer,have zero problems losing to a genuine newcomer

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement