Advertisement

अमेरिकी शो को हिंदी वर्जन बनाएंगे अनिल कपूर

बॉलीवुड के 'झकास' अभिनेता अनिल कपूर बहुत जल्द भारतीय टेलिविजन पर एक अमेरिकी शो का हिंदी वर्जन लेकर आने वाले हैं.

अनिल कपूर अनिल कपूर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 13 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

बॉलीवुड के 'झकास' अभिनेता अनिल कपूर बहुत जल्द भारतीय टेलिविजन पर एक अमेरिकी शो का हिंदी वर्जन लेकर आने वाले हैं.

खबर है कि अनिल कपूर ने अमेरिका के मशहूर टीवी सीरीज 'Modern Family' के राइट्स खरीदने वाले हैं. राइट्स खरीदने को लेकर आखिरी दौर की बातचीत जारी है. राइट्स खरीदने की प्रकिया पूरी होते ही अनिल इस टीवी सीरीज का हिंदी वर्जन भारतीय दर्शकों के लिए बनाना शुरू कर देंगे. इस शो को भी अनिल कपूर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ही बनाया जाएगा.

Advertisement

अनिल इससे पहले लोकप्रिय टीवी सीरीज '24' को भी प्रोड्यूस किया था. ये शो कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाता था. खबर है कि बहुत जल्द '24' की अगली सीरीज भी दर्शकों के बीच होगी. इन दिनों अनिल कपूर जोया अख्तर की 'दिल धड़कने दो' और अनीस बज्मी की 'वेलकम रिटर्न्स' में भी काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement