Advertisement

यूपीः पशु तस्करों ने दरोगा को कुचलकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पशु तस्करों ने एक दरोगा को पिकअप वाहन से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. दरोगा की हत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर
  • जौनपुर,
  • 06 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पशु तस्करों ने एक दरोगा को पिकअप वाहन से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. दरोगा की हत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

यह सनसनीखेज वारदात जौनपुर के सराय पोखता इलाके की है. जहां बीती रात करीब तीन बजे दरोगा त्रिलोक दो सिपाहियों के साथ चौकी के पास ही बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. तभी बदलापुर की तरफ से पशुओं से लदी पिकअप जीप आती हुई दिखाई दी.

Advertisement

पुलिस कर्मियों ने जीप के ड्राइवर को रुकने का इशारा किया. जिस पर उसने जीप रोकने के बजाए, स्पीड़ तेज़ कर दी. इसी दौरान जीप को रोकने के लिए रास्ते में खड़े दरोगा त्रिलोक को पशु तस्करों ने रौंद डाला और जीप लेकर वहां से फरार हो गए.

एसआई त्रिलोक को पुलिस कर्मियों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई. दरोगा की मौत के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. जिले के एसपी अतुल सक्सेना ने कहा कि यह वारदात पुलिस के लिए चैलेंज है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार किया जायेगा. उनकी तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement