Advertisement

दहेज में फ्रिज नहीं मिला तो महिला संग हुई हैवानियत की इंतहा

एक महिला दहेज में फ्रिज नहीं लाई, तो उसके पति ने उसे जंजीरों में जकड़ दिया. पैरों में बेड़ी डालकर ताला जड़ दिया. महिला चार दिनों तक भूखी-प्यासी घर में पड़ी तड़पती रही. बाद में विवाहित महिला की मां की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारकर उसे आजाद कराया. छापा मारकर उसे छुड़ाया. भूख-प्यास से पीड़िता अवरुण की हालत खराब है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना झारखंड के साहेबगंज के मदनशाही गांव की है.

पीड़ित महिला अवरुण. पीड़ित महिला अवरुण.
aajtak.in
  • रांची,
  • 06 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 4:58 AM IST

एक महिला दहेज में फ्रिज नहीं लाई, तो उसके पति ने उसे जंजीरों में जकड़ दिया. पैरों में बेड़ी डालकर ताला जड़ दिया. महिला चार दिनों तक भूखी-प्यासी घर में पड़ी तड़पती रही. बाद में विवाहित महिला की मां की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारकर उसे आजाद कराया. छापा मारकर उसे छुड़ाया. भूख-प्यास से पीड़िता अवरुण की हालत खराब है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना झारखंड के साहेबगंज के मदनशाही गांव की है.

पीड़िता की मां नसीबुन निशा
ने बताया कि उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. उनसे फ्रिज की मांग की जा रही थी. चार दिन पहले ही अवरुण को उसका पति रजाबुल अंसारी विदा कराके ससुराल ले गया था. ससुराल पहुंचते ही उसके साथ जानवरों जैसा सलूक किया जाने लगा. दहेज में फ्रिज नहीं लाने पर उसे जंजीरों में जकड़ कर प्रताड़ित किया जा रहा था. मायके बात भी नहीं करने दी जा रही थी.

जानकारी के मुताबिक, अवरुण की मां ने जब बेटी का हाल जानने लिए फोन किया तो उन्हें बताया गया कि वह कहीं भाग गई है. ससुराल से मिली इस जानकारी पर नसीबुन को विश्वास नहीं हुआ. उन्होंने जिरवाबाड़ी पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के साथ जब बेटी के घर पहुंची, तो अवाक रह गई. वह खाट पर जंजीरों में जकड़ी हुई थी. पैरों में बेड़ियां लगी थी. घटना के बाद उसका पति फरार है.

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके महिला के ससुर जाबिर अंसारी को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में जाबिर ने बताया कि महिला के पति रजाबुल ने उसे बांध कर रखा था. पुलिस के आने से पहले से ही वह फरार है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement