Advertisement

पीजीए कार्ड के करीब पहुंचे अनिर्बान लाहिड़ी

भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी आगामी सत्र के लिए पीजीए कार्ड हासिल करने के करीब पहुंच गए जब वह स्मॉल बिजनेस कनेक्शन चैम्पियनशिप में संयुक्त 16वें स्थान पर रहे.

अनिर्बान लाहिड़ी अनिर्बान लाहिड़ी
aajtak.in
  • डेविडसन,
  • 21 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी आगामी सत्र के लिए पीजीए कार्ड हासिल करने के करीब पहुंच गए जब वह स्मॉल बिजनेस कनेक्शन चैम्पियनशिप में संयुक्त 16वें स्थान पर रहे. पिछले सप्ताह पहले टूर्नामेंट में संयुक्त छठे स्थान पर रहे लाहिड़ी web.com फाइनल्स सीरीज के दूसरे टूर्नामेंट में संयुक्त 16वें स्थान पर रहे.

इस साल पीजीए टूर पर सिर्फ 12 टूर्नामेंट खेल सके लाहिड़ी अगले सत्र में अधिक टूर्नामेंट खेल पाएंगे. वह अर्जुन अटवाल के बाद पीजीए टूर कार्ड हासिल करने वाले दूसरे भारतीय गोल्फर बन जाएंगे. हालांकि पीजीए टूर पर खिताब जीतने वाले अटवाल एकमात्र भारतीय हैं.

Advertisement

पिछले सप्ताह पहले टूर्नामेंट से 34,750 डॉलर कमाने के बाद उन्हें इस टूर्नामेंट से 15,000 डॉलर मिले. उनकी कुल ईनामी राशि 49,750 डॉलर हो गई है और web.com फाइनल्स मनी लिस्ट में वह दसवें स्थान पर है. इसमें शीर्ष 25 को कार्ड मिलता है.

आखिरी दिन की शुरुआत में वह संयुक्त 20वें स्थान पर थे. उन्होंने पहले और तीसरे होल पर बर्डी लगाया लेकिन 11वें होल पर बोगी किया. फिर 14वें और 16वें होल पर बर्डी लगाने के बाद 17वें होल पर बोगी किया. उनका स्कोर एक अंडर 71 रहा.

चेज रीवी ने आखिरी होल पर बर्डी लगाकर यह टूर्नामेंट जीता. जैमी लवमार्क, स्टीव मारिनो और अर्जेंटीना के एमिलियानो ग्रिलो दूसरे स्थान पर रहे.

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement