Advertisement

ऑगस्टा मास्टर्स में संयुक्त 49वें स्थान पर रहे अनिर्बान लाहिड़ी

अनिर्बान लाहिड़ी ने ऑगस्टा मास्टर्स के आखिरी दौर में सभी 18 होल में पार स्कोर बनाया और इस तरह से वह इस मशहूर गोल्फ टूर्नामेंट में चार ओवर 292 के साथ संयुक्त 49वें स्थान पर रहे. पहली बार टूर्नामेंट में खेल रहे भारत के इस 27 वर्षीय गोल्फर ने 71, 75, 74 ओर 72 के स्कोर बनाए.

अनिर्बान लाहिड़ी अनिर्बान लाहिड़ी
aajtak.in
  • आगस्टा (जार्जिया),
  • 13 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

अनिर्बान लाहिड़ी ने ऑगस्टा मास्टर्स के आखिरी दौर में सभी 18 होल में पार स्कोर बनाया और इस तरह से वह इस मशहूर गोल्फ टूर्नामेंट में चार ओवर 292 के साथ संयुक्त 49वें स्थान पर रहे. पहली बार टूर्नामेंट में खेल रहे भारत के इस 27 वर्षीय गोल्फर ने 71, 75, 74 ओर 72 के स्कोर बनाए.

लाहिड़ी मास्टर्स में कट में जगह बनाने वाले केवल दूसरे भारतीय हैं लेकिन वह आखिरी दौर में बर्डी पुट करने में नाकाम रहे और उन्होंने सभी दौर में पार स्कोर बनाया. उन्होंने कहा, ‘मैं कम से कम दो बार चार फुट से बर्डी जमाने में नाकाम रहा और संभवत: चार अन्य पुट दस फुट से भी कम दूरी पर से नहीं लगा पाया. इसलिए कई तरह से यह दौर निराशाजनक रहा.’

Advertisement

इस बीच अमेरिका के 21 वर्षीय जोर्डन स्पीथ खिताब जीतने में सफल रहे. अंतिम दौर में फिल मिकेलसन और जस्टिन रोज से उन्हें थोड़ी चुनौती मिली लेकिन आखिर में उन्होंने चार शॉट से खिताब जीता. स्पीथ ने अंतिम दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेला और 18 अंडर 270 के साथ खिताब अपने नाम किया. इस तरह से उन्होंने 1997 में टाइगर वुड्स के 72 होल के रिकार्ड की बराबरी की. स्पीथ को खिताब जीतने पर 18 लाख डालर की इनामी राशि मिली.

उन्होंने कहा, ‘यह मेरी जिंदगी का सबसे यादगार सप्ताह रहा. यह सपना सच होने जैसा है.’ रोज और मिकेलसन दोनों 14 अंडर 274 के स्कोर के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे. चौदह बार के मेजर विजेता वुड्स ने एक ओवर 73 का कार्ड खेला और कुल 283 स्कोर के साथ संयुक्त 17वें स्थान पर रहे.

Advertisement

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement