Advertisement

तिहाड़ जेल को मिली पहली महिला सुपरिटेंडेंट, 'जेलर' कहलाना नहीं है पसंद

इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी महिला अधिकारी को पुरुषों की कड़ी सुरक्षा वाली तिहाड़ जेल का सुपरिटेंडेंट बनाया गया हो. जी हां पुरुषों की तिहाड़ जेल में अंजु मंगला पहली महिला जेलर के रूप में नियुक्त की गई हैं.

तिहाड़ जेल तिहाड़ जेल
वन्‍दना यादव/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी महिला अधिकारी को पुरुषों की कड़ी सुरक्षा वाली तिहाड़ जेल का सुपरिटेंडेंट बनाया गया हो. जी हां पुरुषों की तिहाड़ जेल में अंजु मंगला पहली महिला जेलर के रूप में नियुक्त की गई हैं. इस महिला सुपरिडेंट की खास बात ये है कि इन्हें खुद को 'जेलर' कहलाना पसंद नहीं है.

60 हजार गांवों में महिलाओं को 'साथी' बन चुका है इंटरनेट

Advertisement

स्‍वभाव से बेहद मिलनसार अधिकारी अंजु मंगला का मानना है कि जेलर शब्द एक 'कठोर' व्यक्ति की छवि पेश करता है और इसलिए उन्हें ये शब्द पसंद नहीं. अंजु इससे पूर्व महिलाओं की जेल की अधीक्षक के तौर पर सेवाएं दे चुकी हैं.

सलाम! तीन बहनें एक साथ हुईं सेना में शामिल

उन्होंने कहा कि यह एक चुनौती है, लेकिन हमारे डीजी सुधीर यादव ने मेरे ऊपर भरोसा जताया और मैंने यह चुनौती स्वीकार की. मंगला 18 से 21 वर्ष के आयुवर्ग में करीब 800 कैदियों की देखरेख कर रही हैं.

दफ्तर में यौन उत्पीड़न को लेकर सरकार सख्त, जारी किए नए नियम

अंजु मंगला अपनी जेल को एक 'गुरुकुल' या एक 'छात्रावास' कहना पसंद हैं, जहां इन कैदियों को शिक्षा दी जाती है.

अुजु से पहले भी किरण बेदी और विमला मेहरा तिहाड़ जेल की महानिदेशक के तौर पर सेवाएं दे चुकी हैं, लेकिन ऐसा पहली बार है, जब एक महिला को यहां पुरुषों की जेल का अधीक्षक नियुक्त किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement