Advertisement

नए साल पर अंकित त‍िवारी के घर आईं खुश‍ियां, बने बेटी के पिता

Ankit Tiwari shares first pic of daughter सिंगर अंकित त‍िवारी एक बेटी के पिता बने हैं, जिसका नाम उन्होंने आर्या रखा. बेटी संग अंकित ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है

Ankit Tiwari Ankit Tiwari
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

तेरी गल‍ियां और सुन रहा है न तू... जैसे गाना गाने वाले सिंगर अंकित तिवारी के ल‍िए ये साल खुश‍ियां लेकर आया है. वे एक बेटी के पिता बने हैं, जिसका नाम उन्होंने आर्या रखा. बेटी संग अंकित ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. बता दें कि पिछले साल ही एक निजी समारोह में पल्लवी शुक्ला के साथ अंकित ने सात फेरे लिए थे. अंकित ने अपने होमटाउन कानपुर में शादी की थी. फिल्म ‘आशिकी-2’ के गायक अंकित तिवारी घर में नए मेहमान के आने से बहुत खुश हैं.

Advertisement
बता दें, अंकित ने अपनी बेटी का नाम आर्या रखा है. अंकित ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने बेटी को गोद में लेते हुए उनकी जिदंगी का काफी खास पल है. अंकित ने फिल्म अलोन के लि‍ए कतरा कतरा गाना गाया था, इसके बाद उन्होंने फिल्म खामोश‍ियां के ल‍िए भीग लूं गाना गाया.

अंकित ने पल्लवी के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पल्लवी का सादापन सबसे ज्यादा पसंद हैं. वो बहुत प्यारी हैं और पहले से ही घर के सभी सदस्यों के साथ घुल-मिल गई हैं.

उन्होंने कहा था कि उनके घरवालों को लव मैरिज से कोई परेशानी नहीं है. दरअसल, प्यार के मामले में उनका खुद का अनुभव उतना अच्छा नहीं रहा. उन्होंने कहा कि वो इस रिश्ते से खुश हैं. हर माता-पिता अपने बच्चों के लिए श्रेष्ठ ही चाहते हैं. ये मेरे जीवन में नए आयाम की शुरुआत है और वो यही कामना करते हैं कि सब बढ़िया हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement