
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हो गई हैं. इंस्टाग्राम पर वो अपना बहुत ही अलग रूप दिखा रही हैं.
वो अपने फोटोशूट की तस्वीरें अक्सर पोस्ट करती रहती हैं. कुछ तस्वीरों में उनका बोल्ड लुक नजर आ रहा है.
बॉलीवुड में एंट्री से खुश अंकिता लोखंडे का ये अंदाज हुआ वायरल
ऐसे ही एक तस्वीर पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने उन्हें चीप, वल्गर कहा. एक ने तो यह भी कह दिया कि सुशांत ने उन्हें छोड़ कर अच्छा किया.
अंकिता ने इसका जवाब एक पोस्ट के जरिए दिया. उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की, जिस पर लिखा था- एक मजबूत शांत रहती है, जब लोग उसके पीछ पीछे बातें करते हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता कि उसे कुछ पता नहीं है. इसका मतलब यह होता है कि वो अपना कीमती समय मूर्खता पर व्यर्थ नहीं करना चाहती. उसे पास और जरूरी काम है करने के लिए.
सोशल मीडिया पर सिलेब्स तो अक्सर ट्रोल हो जाते हैं. कुछ इसे इग्नोर कर देते हैं तो कुछ इसका करारा जवाब देते हैं.
आपको बता दें कि अंकिता जल्द 'मर्णिकर्णिका' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में वो कंगना रनोट की बहन के किरदार में नजर आएंगी.
स्वाति पांडे