Advertisement

किसान आंदोलन पर गंभीरता से ध्यान दे महाराष्ट्र सरकार: अन्ना हजारे

महाराष्ट्र प्रांत के भीतर किसानों द्वारा कर्जमाफी को लेकर बीते कई दिनों से चल रहे आंदोलन पर अन्ना हजारे के दफ्तर से एक प्रेसनोट जारी हुआ है. इस प्रेस नोट के मार्फत वे महाराष्ट्र प्रांत के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अपील कर रहै हैं कि सरकार किसानों के आंदोलन का संज्ञान ले और उनकी समस्याओं का समाधान ढूंढे.

अन्ना हजारे अन्ना हजारे
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 02 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

महाराष्ट्र प्रांत के भीतर किसानों द्वारा कर्जमाफी को लेकर बीते कई दिनों से चल रहे आंदोलन पर अन्ना हजारे के दफ्तर से एक प्रेसनोट जारी हुआ है. इस प्रेस नोट के मार्फत वे महाराष्ट्र प्रांत के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कह रहै हैं कि सरकार किसानों के आंदोलन का संज्ञान ले और उनकी समस्याओं का समाधान ढूंढे.

आजतक से खास बातचीत में अन्ना हजारे दफ्तर के सदस्य ने बताया कि किसानों द्वारा इस आंदोलन की शुरुआत के दो महीने पहले ही किसानों का प्रतिनिधिमंडल अन्ना हजारे से मिलने उनके गांव रालेगण सिद्धि आए थे. अन्ना हजारे ने किसानों के प्रतिनिधियों से कहा कि यदि वे चाहते हैं कि सरकार और आंदोलनकारियों के बीच वे मध्यस्थता करें तो वे इस समस्या को सुलझाने के लिए ऐसा करने को तैयार हैं.

Advertisement

ऐसे में अब ये किसानों के प्रतिनिधिमंडल को तय करना होगा कि वे समाज सेवी अन्ना हजारे की मध्यस्थता में बातचीत करके रास्ता निकालने को तैयार हैं या नहीं. इसके अलावा अन्ना ने कहा कि वे किसानों द्वारा शुरू किए गए हड़ताल और विरोध के साथ हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement