Advertisement

जम्मू में गौरक्षकों ने चरवाहा परिवार पर किया हमला, चार गिरफ्तार

जम्मू एवं कश्मीर के रियासी जिले में कथित गौरक्षकों ने खानाबदोश चरवाहा परिवार के पांच लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. घायलों में 9 साल की एक बच्ची भी शामिल है.

गौरक्षकों के हमले में नौ साल की बच्ची सहित पांच लोग घायल गौरक्षकों के हमले में नौ साल की बच्ची सहित पांच लोग घायल
लव रघुवंशी
  • जम्मू,
  • 22 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

जम्मू एवं कश्मीर के रियासी जिले में कथित गौरक्षकों ने खानाबदोश चरवाहा परिवार के पांच लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. घायलों में 9 साल की एक बच्ची भी शामिल है.

प्राप्त खबर के मुताबिक, चरवाहा परिवार अपने जानवरों को लेकर पास के तलवारा इलाके से गुजर रहा, तभी कथित गौरक्षकों ने उन्हें रोका और उनके साथ मार-पीट की. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन लोगों के मुताबिक, हमलावर उनके सभी मवेशियों (गाय, बकरी, भेड़) को भी ले चुरा ले गए.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में 'गौरक्षक' समूह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. 20 अप्रैल की रात अपनी गायों, भेड़ों और बकरियों के साथ जा रहे खानाबदोश परिवार को लोगों पर हमला करने वालों को हमने गिरफ्तार कर लिया है.' उन्होंने बताया कि मवेशियों को उनके मालिकों के हवाले कर दिया गया है.

अलवर में भी हुआ था ऐसा हमला
राजस्थान के अलवर में कथित गौरक्षकों ने पहलू खान पर हमला कर दिया था. इस हमले में हरियाणा के नूंह निवासी पहलू खान को इस कदर पीटा गया कि वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बाद में इलाज के दौरान पहलू खान की मौत हो गई. इस हमले की गूंज संसद में भी सुनाई पड़ी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement