Advertisement

गैंगरेप के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की बढ़ी मुश्किलें, धोखाधड़ी का केस दर्ज

गैंगरेप के आरोपी यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं. मंगलवार को लखनऊ में गायत्री प्रजापति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

गायत्री प्रजापति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज गायत्री प्रजापति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 21 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

गैंगरेप के आरोपी यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं. मंगलवार को लखनऊ में गायत्री प्रजापति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ उन्हीं की पार्टी के नेता राकेश प्रजापति ने मामला दर्ज करवाया है. राकेश प्रजापति ने लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में गायत्री प्रजापति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है.

Advertisement

सपा नेता राकेश की शिकायत के मुताबिक, गायत्री प्रजापति ने चकबंदी लेखपाल बनवाने के नाम पर 6 लाख रुपये हड़पे हैं. राकेश का आरोप है कि रुपये लेने के बावजूद प्रजापति ने नौकरी नहीं लगवाई. जिसके बाद जब वह उनसे रुपये वापस मांगने पहुंचे तो उनके साथ मारपीट कर उन्हें वहां से भगा दिया गया.

राकेश प्रजापति की शिकायत के बाद मंगलवार को पूर्व मंत्री के खिलाफ यूपी पुलिस ने धारा 403, 323, 504, 502 के तहत मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है. बताते चलें कि शिकायतकर्ता सपा नेता राकेश प्रजापति मेरठ के रहने वाले हैं.

गौरतलब है कि गैंगरेप मामले में फंसे यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को 14 दिनों के लिए जेल भेजा गया है. गैंगरेप के आरोपी प्रजापति काफी वक्त से फरार चल रहे थे. यूपी पुलिस लगातार उनकी तलाश में दबिश दे रही थी. बीते 16 मार्च को प्रजापति को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद उन्होंने खुद को बेकसूर बताते हुए अपने नार्को टेस्ट की मांग की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement