Advertisement

कंगना के लिए बुरी खबर, मणिकर्णिका के पहले रानी लक्ष्मीबाई पर आएगी एक और फिल्म

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत के लिए एक बुरी खबर है. रानी लक्ष्मीबाई पर बन रही उनकी चर्चित फिल्म 'मणिकर्णिका' की रिलीज से काफी पहले लक्ष्मीबाई पर बनी एक और फिल्म लोगों के सामने आ सकती है. फिल्म का नाम 'सॉर्ड और स्कप्ट्रेस' है.

मणिकर्णिका में कंगना रनौत मणिकर्णिका में कंगना रनौत
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत के लिए एक बुरी खबर है. रानी लक्ष्मीबाई पर बन रही उनकी चर्चित फिल्म 'मणिकर्णिका' की रिलीज से काफी पहले लक्ष्मीबाई पर बनी एक और फिल्म लोगों के सामने आ सकती है. फिल्म का नाम 'सॉर्ड और स्कप्ट्रेस' है.

ये एक इंडों-ब्रिटिश फिल्म है और इसे स्वाति भिसे ने डायरेक्ट किया है. यह मार्च में रिलीज हो सकती है. स्वाति ने कहा कि एडिटर्स को फरवरी तक की डेडलाइन मिली है और उसके बाद फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा. जबकि कंगना की फिल्म की रिलीज डेट 27 अप्रैल रखी गई है.

Advertisement

मणिकर्णिका के सेट से तस्वीरें LEAK, मिलें रानी लक्ष्मीबाई कंगना से

कंगना ने फिल्म में अपने आप को फिट करने के लिए काफी मेहनत की है और बहुत समय पहले से ये फिल्म लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म ब्रिटिश राज्य के दौरान रानी लक्ष्मीबाई के संघर्ष, विद्रोह और बलिदान के बारे में हैं.

फिल्म की स्क्रिप्ट 'बाहुबली' के स्क्रिप्ट राइटर के वी विजेंद्र प्रसाद ने लिखी है. फिल्म के डायरेक्टर क्रिष हैं. फिल्म में कंगना के अलावा सुरेश ओबरॉय, अतुल कुलकर्णी और अंकिता लोखंडे भी बड़ी भूमिका में हैं.

'मणिकर्णिका' की शूटिंग के दौरान तलवारबाजी में घायल हुईं कंगना, माथे पर लगे 15 टांके

दूसरी तरफ फिल्म 'सॉर्ड एंड स्कप्ट्रेस' में रूपर्ट एवरेट और डेरेक जैकोबी ने काम किया है. देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना प्रभाव डालती है और इससे कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' पर क्या असर पड़ता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement