Advertisement

उत्तराखंड में फ्लोर टेस्ट से पहले फटा स्टिंग ऑपरेशन का बम, बीजेपी बोली- सच सामने आया

सामने आई स्टिंग ऑपरेशन की इस वीडियो में मदन बिष्ट कांग्रेस के बागी विधायक हरक सिंह रावत के साथ हैं.

मदन सिंह बिष्ट का स्टिंग ऑपरेशन मदन सिंह बिष्ट का स्टिंग ऑपरेशन
मोनिका शर्मा
  • देहरादून,
  • 08 मई 2016,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

उत्तराखंड में राजनीतिक संकट खत्म होना तो दूर की बात है, यहां नए-नए खुलासों से रोजाना हलचल मच रही है. 10 मई को फ्लोर टेस्ट पहले अब एक न्यूज चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन जारी किया है. इसमें कांग्रेस सांसद मदन सिंह बिष्ट दावा कर रहे हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 12 विधायकों को 25-25 लाख रुपये दिए हैं.

बागी विधायक हरक सिंह रावत भी स्टिंग का हिस्सा
सामने आई स्टिंग ऑपरेशन की इस वीडियो में मदन बिष्ट कांग्रेस के बागी विधायक हरक सिंह रावत के साथ हैं. इसमें बिष्ट कहते नजर आ रहे हैं कि हरीश रावत के 12 विधायकों को साथ बनाए रखने के लिए खर्चे-पानी के तौर पर 25-25 लाख रुपये दिए हैं.

Advertisement

सच सामने आ चुका है: कोशियारी
बीजेपी नेता भगत सिंह कोशियारी ने स्टिंग ऑपरेशन पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'सच सामने आ चुका है. हमने कभी हाउस डिजॉल्व करने को नहीं कहा था. ये पहली घटना है जब मनी बिल पर सरकार फेल हुई है. स्पीकर ने गलत निर्णय लिया, उन्हें उसी दिन बर्खास्त कर देना चाहिए था.'

कोशि‍यारी ने आगे कहा, 'स्पीकर अगर अपनी शक्ति‍यों का गलत इस्तेमाल करे तो क्या करना चाहिए. हरीश रावत हमसे कहते हैं कि बीजेपी खरीद-फरोख्त कर रही है लेकिन वो तो खुद इसमें लगे हैं. 25 लाख दे रहे इैं विधायकों को. इससे ज्यादा शर्मनाक बात क्या होगी. इसका मतलब विधायकों का सीएम पर विश्वास नहीं है.'

हरीश रावत ने लगाया फोन टैपिंग का आरोप
दूसरी तरफ, हरीश रावत ने आरोप लगाया है कि उनके और उनके सहयोगियों के फोन टैप किए जा रहे हैं. रावत ने कहा कि ये उनकी आजादी के अधिकार का उल्लंघन है. इस बीच हरीश रावत कैंप के विधायकों को धनौल्टी में कनाताल रिजॉर्ट में शिफ्ट किया गया है.

Advertisement

मदन सिंह बिष्ट का अलग आरोप
हरीश रावत कैंप के मदन सिंह बिष्ट ने राजपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि हरक सिंह रावत ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर उन्हें धमकी दी और 10 मई को होने जा रहे फ्लोर टेस्ट के दौरान हरीश रावत के खिलाफ वोट करने के लिए कहा.

फ्लोर टेस्ट पर बीजेपी के सवाल
बीजेपी के अजय भट्ट ने कहा कि ये चौथा स्टिंग आया है. उन्होंने कहा कि मदन बिष्ट ने खुलासा किया है कि विधायकों को 12 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई है. उन्होंने कहा, 'इस स्थिति में फ्लोर टेस्ट कराया जा रहा है. मैं कोर्ट से ये देखने की अपील करता हूं कि ये लोग संविधान की रक्षा कैसे करेंगे. ये लोग पहले ही अपराध कर रहे हैं. हम उत्तराखंड तो बचाने की कोशिश कर रहे हैं. ये फ्लोर टेस्ट निष्पक्ष है या किसी के प्रभाव में कराया जा रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए.'

हरक सिंह को नहीं थी स्टिंग का जानकारी
स्टिंग करने वाले मीडिया हाउस ने दावा किया है कि इस वीडियो में मदन सिंह बिष्ट कांग्रेस के बागी नेता हरक सिंह रावत से बात कर रहे हैं लेकिन रावत को इस स्टिंग की जानकारी नहीं है. मीडिया हाउस का दावा है कि स्टिंग शुरुआती 10 दिनों में किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement