Advertisement

मिसाल: अंशु जामसेनपा ने चौथी बार Mount Everest फतह कर रचा इतिहास

अरुणाचल प्रदेश की अंशु जामसेनपा ने मंगलवार को चौथी बार माउंट एवरेस्ट फतह करके इतिहास रच दिया है.

अंशु जामसेनपा अंशु जामसेनपा
IANS
  • नई दिल्‍ली,
  • 17 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

अरुणाचल प्रदेश की अंशु जामसेनपा ने मंगलवार को चौथी बार माउंट एवरेस्ट फतह करके इतिहास रच दिया. वे यह उपलब्धि हासिल करने वालीं पहली भारतीय महिला बन गईं. अंशु दुनिया की इस सबसे ऊंची चोटी पर दोहरी चढ़ाई की कोशिश करेंगी और इसके साथ वह पांच बार एवरेस्ट फतह करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगी.

जामसेनपा दो बच्चों की मां हैं. उन्होंने 13 मई को तड़के 1.45 बजे अपनी चढ़ाई शुरू की थी और मंगलवार सुबह नौ बजे उन्होंने एवरेस्ट पर पहुंचकर राष्ट्रध्वज फहरा दिया. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने इस वर्ष दो अप्रैल को असम के गुवाहाटी में जामसेनपा को हरी झंडी दिखाकर एवरेस्ट की दोहरी चढ़ाई के लिए रवाना किया था.

Advertisement

जामसेनपा ने मई 2011 में दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की थी और उसके बाद उन्होंने 18 मई, 2013 को एवरेस्ट फतह किया था. यदि इस बार वह अपनी दोहरी चढ़ाई में सफल हो जाती हैं, तो वह माउंट एवरेस्ट पर पांच बार चढ़ाई का रिकॉर्ड बना लेंगी. जामसेनपा के प्रवक्ता ने कहा, 'अच्छी खबर यह है कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं और दोहरी चढ़ाई की कोशिश करेंगी'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement