Advertisement

अंधविश्वास और काला जादू रोधी अभियान चलाने वाले नरेन्द्र दाभोलकर की गोली मारकर हत्या

महाराष्ट्र सरकार को अंधविश्वास और काला जादू रोधी विधेयक पारित कराने के लिए मजबूर करने का अभियान चलाने वाले कार्यकर्ता नरेन्द्र दाभोलकर की मंगलवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

नरेन्द्र दाभोलकर नरेन्द्र दाभोलकर
aajtak.in
  • पुणे,
  • 20 अगस्त 2013,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

महाराष्ट्र सरकार को अंधविश्वास और काला जादू रोधी विधेयक पारित कराने के लिए मजबूर करने का अभियान चलाने वाले कार्यकर्ता नरेन्द्र दाभोलकर की मंगलवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

शहर के ओंकारेश्वर पुल पर दाभोलकर को खून से लथपथ पाया गया. इसके बाद उन्हें यहां के सासून अस्पताल लाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

दाभोलकर ‘साधना’ पत्रिका के संपादक भी थे. यह पत्रिका प्रगतिशील विचारों को बढ़ावा देती है.

Advertisement

पुणे के पुलिस आयुक्त गुलाबराव पाल ने दाभोलकर की मौत की पुष्टि करते हुए पीटीआई से कहा कि पुलिस हत्या के कारण का पता लगा रही है, लेकिन अब तक किसी भी संदिग्ध की पहचान नहीं की गई है.

दाभोलकर ने सामाजिक सोच को बदलने एवं लोगों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए ‘अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति’ का नेतृत्व किया था.

अमानवीय रीतियों एवं अंधविश्वासों के खात्मे के लिए लड़ने वाले दाभोलकर ने राज्य विधानसभा में अंधविश्वास और काला जादू रोधी विधेयक पारित कराने के लिए महाराष्ट्र सरकार को मजबूर करने के लिए एक अभियान का नेतृत्व किया था. वरकारी पंथ के मानने वाले कुछ वर्ग इस विधेयक के खिलाफ हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement