Advertisement

हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरा दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो प्लेन 'मिरिया’

हैदराबाद में राजीव गांधी एयरपोर्ट पर दुनिया का सबसे बड़ा प्लेन उतरा है. 32 टायरों के लैंडिग वाले इस कार्गो प्लेन का नाम 'एंटोनोवएन-225 मिरिया’ है.

सबा नाज़
  • हैदराबाद,
  • 13 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

हैदराबाद में राजीव गांधी एयरपोर्ट पर दुनिया का सबसे बड़ा प्लेन उतरा है. 32 टायरों के लैंडिग वाले इस कार्गो प्लेन का नाम 'एंटोनोवएन-225 मिरिया’ है.

दुनिया का ये सबसे बड़ा कार्गो प्लेन अपनी पहली कमर्शियल फ्लाइट के तहत भारत पहुंचा है. ये प्लेन बुधवार को कीव से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुआ था. अपनी इस यात्रा के दौरान ये प्लेन गुरुवार की रात को हैदराबाद में राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट शमसाबाद पर उतरा.

Advertisement

ईंधन लेने के लिए उतरा प्लेन
दुनिया का सबसे बड़े कार्गो प्लेन 'एंटोनोवएन-225 मिरिया’ यूक्रेन में बना है. इसमें करीब 117 टन वजनी ‘इलेक्ट्रिक जेनरेटर’ हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की एक माइनिंग कंपनी को डिलीवर करने हैं. ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में इसे अनलोड करने में करीब 10 घंटे का समय लगेगा, इस दौरान करीब 50,000 लोग इसे देखने आएंगे. हैवी लोड के कारण ईंधन भरवाने के लिए प्लेन तुर्कमेनिस्तान, भारत और मलेशिया में रुकेगा. यह प्लेन 15 मई को पर्थ पहुंचेगा.

दुनिया के सबसे बड़े प्लेन की खासियत
दुनिया का सबसे बड़ा प्लेन होने के अलावा इसकी खास बात ये है कि ये कार्गो प्लेन 43.32 मीटर लम्बा, 6.4 मीटर चौड़ा और 4.4 मीटर ऊंचा है. इसमें 6 इंजन लगे हैं. इसका वजन 600 टन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement