Advertisement

MeToo: अनु मलिक पर 2 और महिलाओं ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

सोना महापात्रा और श्वेता पंडित के बाद अब 2 और महिलाओं ने संगीतकार अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं.

अनु मलिक (फोटोः इंस्टाग्राम) अनु मलिक (फोटोः इंस्टाग्राम)
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

श्वेता पंडित और सोना महापात्रा द्वारा अनु मलिक पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद अब 2 और महिलाएं इस मामले में सामने आई हैं. इन दोनों महिलाओं ने मिड डे से बातचीत में अपनी दहला देनी वाली कहानियां बताई हैं. 90 के दशक में एक स्ट्रगलिंग सिंगर रही पहली महिला ने बताया कि अनु मलिक ने उसे गलत ढंग से छुआ था.

Advertisement

#MeToo: विकास बहल मामले में कोर्ट नहीं पहुंची पीड़िता, कहा- नहीं चाहिए लीगल एक्शन

महिला ने बताया कि 1990 में अनु मलिक महबूब स्टूडियो में एक गाने की शूटिंग कर रहे थे. जब महिला की उनसे मुलाकात हुई तो अनु मलिक ने महिला के शरीर को गलत ढंग से छुआ. आपत्ति व्यक्त करने पर उन्होंने हंसते हुए सॉरी बोल दिया. इसके बाद एक बार मलिक ने महिला को मुलाकात के लिए अपने घर बुलाया और इस बार वह घर पर अकेले थे.

बिग बॉस 12: इन 3 घरवालों को मिली जेल की सजा, हंगामा शुरू

जानकारी के मुताबिक मलिक ने महिला के कुछ देर तो फॉर्मल बातचीत की और इसके बाद दोनों लॉज में जाकर बैठ गए. मलिक महिला के सामने बैठे थे लेकिन कुछ देर बाद चीजें अलग मोड़ लेने लगीं. आरोप के मुताबिक मलिक ने महिला की स्कर्ट उठाई और अपनी पैंट उतार दी. इसी दौरान डोरबेल बजी और महिला ने वहां से भागने की कोशिश की.

Advertisement

BB12: वॉशरूम में छिपकर सिगरेट पीती हैं सुरभि? श्रीसंत का आरोप

इसी बीच मौका पाकर अनु मलिक ने उससे माफी मांग ली और कहा कि वह एक उत्तेजक व्यक्ति हैं. अनु मलिक ने महिला को धमकी दी कि यदि उन्होंने पुलिस को बताया तो अंजाम ठीक नहीं होगा. उन्होंने महिला को घर तक छोड़ने के लिए राजी कर लिया और जब दोनों कार में बैठे थे तो उन्होंने अपने पैंट की जिप खोल कर महिला से उनके साथ अश्लील हरकत करने को कहा. मना करने पर मलिक ने उस महिला के साथ जबरदस्ती की.

#MeToo: वॉशरूम तक पीछे आए थे विकास, नयनी ने सुनाई कहानी

मलिक पर आरोप लगाने वाली दूसरी महिला इंडियन आइडल सीजन 10 का हिस्सा रह चुकी है. इस सीजन में अनु मलिक के अलावा विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ जज थीं. जानकारी के मुताबिक सिंगर को शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री देने की बात कही गई थी लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया क्योंकि शो में अनु मलिक जज थे और वह 7 साल पहले उनके साथ बदतमीजी कर चुके थे.

BB12 से निकलकर लाइफ एन्जॉय कर रहीं नेहा, ब्लैक ड्रेस में आईं नजर

महिला ने बताया कि एक स्ट्रगलर सिंगर के तौर पर जब दूसरी बार मलिक से मिलीं तो उन्होंने पूछा- क्या तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड है? मना करने पर उन्होंने कहा कि अगली बार जब मिलो तो शिफॉन साड़ी पहनना. अगली मुलाकात में मलिक ने महिला के साथ छेड़छाड़ की और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement