Advertisement

एकता कपूर के लिए 'टारजन' बने अनु मलिक

बिजॉय नाम्बियार और एकता कपूर ने अपनी अगली फिल्म 'कुक्‍कू माथुर की झंड हो गई' के पहले गाने 'टारजन' के लिए आवाज देने की खातिर अनु मलिक को काम पर लगाया है. यह गाना अगले हफ्ते रिलीज हो रहा है. इस गाने में अनु मलिक टारजन की वर्ल्‍ड फेमस जंगली आवाज निकालने जा रहे हैं.

फिल्‍म के गाने के दौरान टारजन बने अनु मलिक फिल्‍म के गाने के दौरान टारजन बने अनु मलिक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2014,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

बिजॉय नाम्बियार और एकता कपूर ने अपनी अगली फिल्म 'कुक्‍कू माथुर की झंड हो गई' के पहले गाने 'टारजन' के लिए आवाज देने की खातिर अनु मलिक को काम पर लगाया है. यह गाना अगले हफ्ते रिलीज हो रहा है. इस गाने में अनु मलिक टारजन की वर्ल्‍ड फेमस जंगली आवाज निकालने जा रहे हैं.

अनु ने इस गाने के वीडियो में भी मजेदार कैमियो किया है. खास बात यह भी है कि अनु इस गाने में पहली बार अपनी बेटी अनमोल के साथ गाना गा रहे हैं. बालाजी के लिए आखिरी बार अनु मलिक ने फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' में गाना गाया था.

Advertisement

बताया जाता है कि 'टारजन' को लेकर अनु को शुरू में कोई अंदाजा नहीं था. लेकिन नए कंपोजर परिचय की धुन पर आवाज निकालने के लिए उनकी वॉयस टेक्स्चर को सही माना गया. 'कुक्‍कू माथुर की झंड हो गई' को नए जमाने की कॉमेडी फिल्म कहकर प्रमोट किया जा रहा है. यह फिल्‍म 30 मई को रिलीज हो रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement