Advertisement

राहुल गांधी से जुड़े सवाल पर फंसे अनुपम खेर, बोले- चैरिटी के लिए नहीं बनाई फिल्म

The Accidental Prime Minister अनुपम खेर की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर रिलीज के बाद से इस पर व‍िवाद शुरू हो गया है. ये मूवी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के राजनीतिक करियर पर बेस्ड है.

अनुपम खेर (फाइल फोटो) अनुपम खेर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

अनुपम खेर की हालिया फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' विवादों का क्रेंद्र बन चुकी है. कांग्रेस के कुछ नेताओं ने फिल्म के सीन्स पर आपत्ति जताई है. फिल्म मनमोहन सिंह के कार्यकाल को लेकर बनाई गई है. ट्रेलर में जो दिखा है उसके आधार पर यह नजर आता है कि संप्रग की पिछली सरकार तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके परिवार की कठपुतली थी. गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था.

Advertisement

इस बीच शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस में फिल्म की पटकथा को लेकर पूछे गए एक सवाल पर अनुपम खेर असहज हो गए. एक्टर से पूछा गया कि ये फिल्म एक किताब पर बेस्ड है. लेकिन संजय बारू, प्रधानमंत्री कार्यालय में अक्टूबर 2005 तक ही थे. ट्रेलर में एक जगह राहुल गांधी ऑर्डिनेंस फाड़ते दिख रहे हैं. तो इसके अंदर कितना तथ्य है और कितना फिक्शन है. क्योंकि राहुल गांधी ने 2013 में ऑर्डिनेंस फाड़ा था?

जवाब देते हुए अनुपम खेर ने कहा, ' आपने फाड़ते देखा था कि नहीं देखा था. ये हिस्ट्री है, जिसे आप सभी ने दिखाया था. आप लोगों ने उसे हाई स्पीड में फाड़ते हुए दिखाया था. आप लोगों को नहीं पता कि वो फिल्म में कैसे आया. फिल्म देखिए. ट्रेलर देखकर हम पिक्चर पर कॉमेंट नहीं कर सकते.'

Advertisement

'हम चैरिटी नहीं कर रहे हैं. हमने फिल्म बनाई है. हम चाहते हैं कि लोग फिल्म देखें. हम जब किसी को अपनी फोटो दिखाते हैं तो उसे हम अपनी बेस्ट तस्वीरें दिखाते हैं. हम 25 सेल्फी में से 1 ही अपलोड करते हैं. क्योंकि वो हमको अच्छी लगती है और हम चाहते हैं कि लोगों को वो पसंद आए. हम भी चाहते हैं कि लोग फिल्म देंखे और कहें वाह.'

अनुपम खेर बोले- कोई और देश होता तो ऑस्कर में जाती The Accidental Prime Minister

बता दें कि फिल्म मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहाकार रहे संजय बारू की किताब पर आधारित बताई जा रही है. अक्षय खन्ना फिल्म में बारू का किरदार निभा रहे हैं. बारू की किताब जब आई थी उस वक्त काफी राजनीतिक विवाद देखने को मिले थे. वैसे, आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ऐसा भी लग रहा है कि फिल्म में किताब के अलावा भी तमाम संदर्भ लिए गए हैं. हालांकि, ये कैसे, कितने और  किस तरह के संदर्भ हैं इसका खुलासा फिल्म रिलीज के बाद होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement