Advertisement

क्यों मनमोहन सिंह का रोल करने पर कंफ्यूजन में थे अनुपम खेर?

'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में अनुपम खेर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का रोल निभा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस रोल को लेकर वो उलझन में थे.

अनुपम खेर अनुपम खेर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

एक्टर अनुपम खेर अपनी आगामी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का रोल निभा रहे हैं. हाल ही में वे ट्विटर पर अपने फैंस के सवाल का जवाब दे रहे थे. तब उन्होंने बताया कि मनमोहन सिंह के रोल को लेकर वो उलझन में थे.

वे कहते हैं, ''द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार मिलने पर मुझे मिली-जुली भावनाओं का एहसास हुआ था. शुरुआत में मैं खुशी और उलझन में था. लेकिन जब मैंने कहानी पढ़ी तो इसने मेरे दिमाग को हिला कर रख दिया. इसने मेरे अंदर के अभिनेता को चुनौती दी".

Advertisement

वायरल फोटो: मिलिए अनुपम की फिल्म के लालू यादव और आडवाणी से

एक फैन ने अनुपम खेर से फिल्म में पीएम मोदी के किरदार को लेकर सवाल किया. जिसपर अनुपम ने कहा, "निश्चित समय में एक्टर को पेश किया जाएगा.'' वे कहते हैं, ''फिल्म के लिए शूटिंग करना मेरे लिए शानदार अनुभव रहा. फिल्म की शूटिंग लंदन और दिल्ली में हुई है. किसी को इतनी बार ऐसी स्क्रिप्ट नहीं मिलती है. इसके लिए कोई संघर्ष नहीं था. मैं एक प्रशिक्षित पेशेवर अभिनेता हूं. मैं अपने पेशे को लेकर बहुत ईमानदार हूं".

अनुपम ने बताया, द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर में कौन कर रहा है वाजपेयी जी का किरदार

बता दें, ये फिल्म मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की पुस्तक पर आधारित है. फिल्म में बारू की भूमिका अक्षय खन्ना और दिव्या सेठ शाहर मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर की भूमिका निभा रही हैं. बतौर निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे की यह पहली फिल्म है. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement