Advertisement

जब 33 साल की उम्र में अनुपम खेर ने निभाया अनिल-ऋषि कपूर के दादा का रोल

अनुपम खेर का एक ऐसा किरदार भी है जब उन्होंने 33 साल की उम्र में एक बूढ़े बाप और दादा का रोल प्ले किया था. उनकी एक्ट‍िंग इतनी शानदार थी कि लोगों को बूढ़े बाप के पीछे छिपे यंग अनुपम नजर ही नहीं आए.

अनुपम खेर अनुपम खेर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर हर फिल्म में अपने किरदार की छाप छोड़ जाते हैं. चाहे वो रोल किसी हीरो का हो, या विलेन का या फिर कोई सपोर्ट‍िंग रोल ही क्यों ना हो, अनुपम हर कैरेक्टर को यादगार बना देते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में उनके कर‍ियर को अब 36 साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके पर जानें फिल्म विजय में अनुपम के उस किरदार को जिसे लोगों ने काफी सराहा था. इस फिल्म में उन्होंने 33 साल की उम्र में एक बूढ़े बाप और दादा का रोल प्ले किया था. उनकी एक्ट‍िंग इतनी शानदार थी कि लोगों को बूढ़े बाप के पीछे छिपे यंग अनुपम नजर ही नहीं आए.

Advertisement

1988 में आई यश चोपड़ा की फिल्म विजय में उन्होंने हेमा मालिनी के पिता और अन‍िल कपूर-ऋष‍ि कपूर के दादा का रोल प्ले किया था. यह रोल पहले दिलीप कुमार करने वाले थे, लेकिन बाद में अनुपम खेर ने इस कैरेक्टर को पर्दे पर उतारा. फिल्म में उनसे बड़े राजेश खन्ना ने अनुपम के दामाद का रोल निभाया था. वहीं हेमा मालिनी अनुपम की बेटी और ऋष‍ि-अन‍िल बेटे के रोल में नजर आए थे. फिल्म में अनुपम को देख शायद ही उनकी उम्र का अंदाजा लगाया जा सकता था. कुछ तो उनके मेकअप का कमाल था और कुछ उनके अभ‍िनय का.

मिला था बेस्ट सपोर्ट‍िंग एक्टर का अवॉर्ड

बाप-दादा के किरदार में जिस तरह से अनुपम ने विजय में एक्ट‍िंग की थी वो आज भी यादगार है. भले ही इस फिल्म को लोगों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन अनुपम की एक्ट‍िंग ने लोगों का दिल जीत लिया था. उन्हें बेस्ट सपोर्ट‍िंग एक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था.

Advertisement

अनुपम खेर ने पूरे किए सिनेमा में 36 साल, अपनी पहली फिल्म सारांश को किया याद

2015 से अमेरिका में मनाया जाता है 'अनुपम खेर डे', दिलचस्प है वजह

याद है ना कुछ कुछ होता है के मिस्टर मल्होत्रा?

फिल्म इंडस्ट्री में 36 साल के लंबे कर‍ियर में अनुपम ने ऐसे कई कैरेक्टर्स निभाए जो अलग पहचान रखते हैं. अनुपम ने अपनी डेब्यू फिल्म सारांश में भी एक 65 साल के रिटायर्ड टीचर की भूमिका निभाई थी. इस किरदार के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था. फिर राम-लखन, दिल, लम्हें, बेटा, हम आपके हैं कौन, दिलवाले दुल्हन‍िया ले जाएंगे फिल्मों में उनकी तारीफ हुई. इनके लिए उन्हें अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. कुछ कुछ होता है में भी अनुपम खेर को शाहरुख खान और काजोल जितनी पॉपुलैरिटी मिली. कॉलेज प्रिंसिपल मिस्टर मल्होत्रा के किरदार में वे बेहद फेमस हुए. बेस्ट कॉ‍मेड‍ियन के लिए उन्हें नॉमिनेट भी किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement