Advertisement

J-K मुद्दे का समाधान धारा-370 हटाना ही: अनुपम खेर

इंडिया आसियान यूथ समिट में यहां भाग लेने आए अनुपम खेर ने कहा, मुझे 370 धारा आर्टकिल के बारे में बहुत पता है. मुझे लगता है कि जम्मू-कश्मीर की समस्या का समाधान धारा 370 को हटाना ही है. साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में चल रही धारा 35 ए के बारे में कहा कि इसके बारे में मुझे ज्यादा पता नहीं है. इसलिए इसके बारे में उन्होंने टिप्पणी करने से मना कर दिया.

मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर
केशवानंद धर दुबे/BHASHA
  • श्रीनगर,
  • 15 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की समस्या का हल केवल संविधान की धारा 370 को हटाकर ही किया जा सकता है. इंडिया आसियान यूथ समिट में यहां भाग लेने आए अनुपम खेर ने कहा, मुझे 370  आर्टकिल के बारे में बहुत पता है. मुझे लगता है कि जम्मू-कश्मीर की समस्या का समाधान आर्टकिल 370 को हटाना ही है. साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में चल रही धारा 35 ए के बारे में कहा कि इसके बारे में मुझे ज्यादा पता नहीं है. इसलिए इसके बारे में उन्होंने टिप्पणी करने से मना कर दिया.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में आधारभूत ढांचा बनाना

उन्होंने कहा, 'देश के विभिन्न भागों से अगर हम जम्मू-कश्मीर में आधारभूत ढांचा बना सकते हैं, विभिन्न भागों से लोगों को भेज सकते हैं, देश के हर नागरिक को वहां संपत्ति लेने का अधिकार हो सकता है, वहां पर शिक्षा के शैक्षणिक संस्थाएं बनाने का अधिकार हो सकता है, मिल्स बनाने का अधिकार हो सकता है, तो यह समस्या का एक अच्छा समाधान हो सकता है.

होना चाहिए जम्मू-कश्मीर में संपत्ति लेने का अधिकार

 

साथ ही उन्होंने कहा कि देश के हर इंसान को जम्मू-कश्मीर संपत्ति लेने का अधिकार होना चाहिए. वहां पर भी हमारे ही भारतीय भाई बहन हैं. मेरे ख्याल से यही समाधान सबसे बढिया है. उन्होंने कहा, हर भारतीय को वहां पर संपत्ति खरीदने की अनुमति होनी चाहिए.

जम्मू-कश्मीर को छोड़कर पूरे देश में हो रहा विकास

Advertisement

उन्होंने बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कश्मीर को छोडकर समूचे देश में विकास हो रहा है. देश दिन-प्रतिदिन नई उुंचाई छू रहा है, लेकिन मुट्ठीभर लोग अपने स्वार्थ के लिए कश्मीर को विकास के इस मार्ग में आगे बढने में बाधा डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में हो रही इस तरक्की का कश्मीर के लोग भी फायदा उठाए. कश्मीर में अर्टकिल 35 ए और धारा 370 की शक्तियां इस राज्य को देश के दूसरे हिस्सों से अलग करती है. लेकिन, अब इन धाराओं को जम्मू-कश्मीर से हटाने की मांग तेज हो गई है. इस पर चर्चाएं चल रही हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement