Advertisement

अनुपम खेर ने शेयर किया बच्चे का वायरल वीडियो, याद आ जाएगा बचपन

निहायत ही मासूमियत से भरा हुआ ये वीडियो अनुपम खेर ने शेयर करते हुए अपने दिल के ख्याल लिखे हैं. उन्होंने लिखा, बिना समझ के भी, हम कितने सच्चे थे, वो भी क्या दिन थे, जब हम बच्चे थे.

अनुपम खेर अनुपम खेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक बच्चे का वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बच्चा स्कूल में हो रही प्रार्थना के दौरान हाथ जोड़ कर खड़ा हुआ है और उसने हाथों से एक लॉलीपॉप पकड़ा हुआ है. बच्चा आंखें मूंदे हुए है और प्रार्थना के बीच-बीच में लॉलीपॉप खाता जा रहा है. अनुपम खेर को भी ये वीडियो काफी पसंद आया है.

Advertisement

निहायत ही मासूमियत से भरा हुआ ये वीडियो अनुपम खेर ने शेयर करते हुए अपने दिल के ख्याल लिखे हैं. उन्होंने लिखा, "बिना समझ के भी, हम कितने सच्चे थे, वो भी क्या दिन थे, जब हम बच्चे थे." उन्होंने आगे लिखा, "भारत में कहीं स्कूल की सुबह की प्रार्थना के दौरान. बहुत प्यारा लग रहा है जिस तरह बच्चा प्रार्थना गा रहा है लेकिन उसी लगाव के साथ लॉलीपॉप भी चूसता जा रहा है."

सात फेरे लेने को तैयार कटरीना, शादी में जमकर झूमे अमिताभ-जया

अनुपम खेर के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को ढेरों लोगों ने लाइक और रीट्वीट किया है. तमाम लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज कराई है. बता दें कि अनुपम खेर पिछले कुछ दिनों से नसीरुद्दीन शाह के साथ अपने झगड़े को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. मालूम हो कि दिग्गज अभ‍िनेता नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच CAA/NRC मामले में जुबानी जंग छिड़ गई है. जहां एक ओर नसीरुद्दीन ने अनुपम खेर और उनकी बातों को जोकर कहा, वहीं दूसरी ओर अनुपम ने नसीरुद्दीन को फ्रस्ट्रेटेड इंसान बताया है.

Advertisement

जब फीमेल गेटअप में दिखे बॉलीवुड स्टार्स, लुक्स देख पहचानना मुश्किल

ए वेडनेस्डे में किया था साथ में काम

फिल्म ए वेडनेस्डे में जब दोनों अभ‍िनेता एक दूसरे के आमने-सामने नजर आए थे, तो किसे पता था कि ये बहस पर्दे तक सीमित नहीं रहने वाली है, बल्क‍ि इसका रुख तो पर्दे के बाहर सियासी मैदान तक चलेगा. दरअसल, ये कोई पहली बार नहीं है जब दोनों अभ‍िनेता की बहस हुई है. इससे पहले भी कश्मीरी पंडित विस्थापन और बुलंदशहर हिंसा मामले में दोनों के बीच तीखी नोंक-झोंक हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement