Advertisement

फ‍िल्म एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर रोक, उधारी न चुकाने का आरोप

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित फिल्म संकट में फंस गई है. कोर्ट ने इसकी रिलीज पर रोक लगाई है.

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर रोक लग गई है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने सीबीएफसी को फिल्म रिलीज की इजाजत न देने का आदेश दिया है. ये फिल्म इसी नाम की किताब पर आधारित है. फिल्म में मनमोहन सिंह की भूमिका अनुपम खेर निभा रहे हैं.

इस फिल्म को बोहरा ब्रदर्स प्राइवेट लि. के बैनर तले बनाया गया है. जिसके खिलाफ मुंबई बेस्ड कंपनी जैन एंटरटेनमेंट नेटवर्क ने आरोप लगाया है कि उसकी रकम का भुगतान नहीं किया गया है. कंपनी ने कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फिल्म रिलीज न किए जाने का आदेश दिया.

Advertisement

जैन एंटरटेनमेंट नेटवर्क के काउंसिल सीनियर दिनेश तिवारी का कहना है कि मेरे क्लाइंट ने बोहरा ब्रदर्स को करोड़ों रुपए उधार दिए थे. लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद भी इसे नहीं लौटाया गया. इसके बाद मेरे क्लाइंट ने कोर्ट जाने का फैसला किया. कोर्ट ने दिसंबर 2017 में मेरे क्लाइंट के पक्ष में फैसला दिया था. लेकिन इसका पालन नहीं किया गया.

फिल्म पहले ही विवाद में आ चुकी है; ''द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर'' के डायरेक्टर विजय रत्नाकर गुट्टे को मुंबई में गिरफ्तार किए जाने के बाद NCP ने अनुपम खेर पर जांच की मांग की थी. विजय रत्नाकर पर एक्शन लिया जा चुका है. उन पर GST फ्रॉड का चार्ज लगा था. रत्नाकर पर 34 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement