Advertisement

मनमर्जियां में स्मोकिंग सीन से आहत हैं सिख, अनुराग ने कहा- 'माफी चाहता हूं'

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्ज‍ियां र‍िलीज होने के बाद व‍िवादों में आ गई है. फ़िल्म में के कुछ सीन्स पर सिख समुदाय ने आपत्ति जताई है.

तापसी-व‍िक्की, अनुराग कश्यप तापसी-व‍िक्की, अनुराग कश्यप
ऋचा मिश्रा
  • ,
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म मनमर्ज‍ियां हाल ही में र‍िलीज हुई है. र‍िलीज के बाद इसके कई सीन को लेकर व‍िवाद बढ़ गया है. फ़िल्म में कुछ सीन्स पर सिख समुदाय ने आपत्ति जताई है.

दरअसल, अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू द्वारा फ़िल्म में सिगरेट पीने के अलावा कई ऐसे सीन्स हैं जिस पर सिख समुदाय ने नाराजगी जताई है. मामला बढ़ता देख निर्देशक अनुराग कश्यप ने एक स्टेटमेंट जारी किया और माफी मांगी.

Advertisement

अनुराग ने स्टेटमेंट में लिखा - "मैं इस वक्त इंडिया में नही हूं और मुझे पता चला कि सिख समुदाय को फ़िल्म में दिखाए गए स्मोकिंग सीन पर आपत्ति है. ये फ़िल्म किसी समुदाय पर नहीं बनी है. बल्कि एक अकेले व्यक्ति के चॉइस पर है. हमने इस फ़िल्म को बनाने के लिए हर तरह से सिख लोगों से सलाह-मशविरा किया था.'

अनुराग लिखते हैं- "जब हम फ़िल्म में शादी वाला सीन फिल्मा रहे थे, तब हमसे कहा गया कि हम गुरुद्वारे में नकली शादी नहीं फिल्मा सकते. इसलिए हमने सिर्फ गुरुद्वारे में मत्था टेकने वाला सीन ही पूरा किया. जब हमने स्मोकिंग वाला सीन शूट किया तो वो सीन सड़क पर शूट किया गया था और लगभग 150 से ज्यादा लोग ये सीन देख रहे थे. हमने तब भी उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि बस स्मोक करने से पहले पगड़ी उतारनी होगी. हमने वही बनाया जो हमने वहां देखा और लोगों से जाना. फ़िल्म का एक भी सीन बिना गाइडेंस के फिल्माया नहीं गया है."

Advertisement

अनुराग ने लिखा- "फिर भी अगर किसी भावनाएं इस फ़िल्म की वजह से आहत हुई हैं तो मैं उनसे माफी मांगता हूं."

अनुराग ने ल‍िखा, "अगर कोई ये सब अटेंशन बटोरने के लिए कर रहा है तो मुझे खुशी है कि उसे ये अटेंशन मिल गई होगी." अनुराग ने मामला पता चलते ही माफी मांग ली है. अब देखना ये है कि माफी के बाद फिल्म के सीन्स पर आपत्ति जताने वालों की राय बदलती है या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement