Advertisement

4 महीने बाद अनुराग कश्यप की ट्विटर पर वापसी, बोले- ये चुप रहने का वक्त नहीं

इसी साल अगस्त में अनुराग ने ये कहते हुए ट्विटर छोड़ दिया था कि अगर वह बिना डर के बोल नहीं सकते हैं तो वो बोलेंगे ही नहीं. लेकिन अब देश के हालातों को देखते हुए वह एक बार फिर से ट्विटर पर वापस आ गए हैं.

अनुराग कश्यप अनुराग कश्यप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लौट आए हैं. इसी साल अगस्त में अनुराग ने ये कहते हुए ट्विटर छोड़ दिया था कि अगर वह बिना डर के बोल नहीं सकते हैं तो वो बोलेंगे ही नहीं. लेकिन अब देश के हालातों को देखते हुए वह एक बार फिर से ट्विटर पर वापस आ गए हैं.

Advertisement

अनुराग ने वापसी करते हुए ट्विटर पर लिखा, "अब बहुत हो चुका... और ज्यादा खामोश नहीं बैठ सकता. ये बहुत फासीवादी सरकार है... मुझे बहुत गुस्सा आता है इस बात पर कि वो लोग जो बदलाव ला सकते हैं वो खामोश बैठे हुए हैं." अनुराग कश्यप ने इस ट्वीट के बाद एक के बाद एक कई ट्वीट्स को रीट्वीट किया जिसमें देश में हो रहे घटनाक्रम के बारे में वीडियो पोस्ट किए गए हैं.

क्या था अनुराग कश्यप का आखिरी ट्वीट?

अनुराग ने अगस्त 2019 में ट्विटर छोड़ते हुए लिखा था कि आप सभी को खूब खुशियां और कामयाबी मिले. ये मेरा आखिरी ट्वीट होगा क्योंकि मैं ट्विटर छोड़ रहा हूं. यदि मैं बिना डरे अपने मन की बात नहीं कह सकता तो बेहतर है कि मैं बोलूंगा ही नहीं. गुड बाय सभी को.

Advertisement

क्यों छोड़ा अनुराग ने ट्विटर?

 अनुराग से जब ट्विटर छोड़ने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैंने समझ लिया है कि ज्ञान बांटने से कुछ नहीं होने वाला है. लोगों को अपने एक्शन्स के द्वारा होने वाले परिणामों को लेकर सोचना होगा जो उन्हें अपनी आने वाली जिंदगी में मिलेंगे या इसे कह सकते हैं कि लोगों को अपने साथ हुए अनुभवों से सबक मिलेगा और वे इससे सीखेंगे. मुझे लगता है कि हमें उस दौर से गुजरना ही पड़ेगा. हमने उन्हें चुन लिया है. हमने उनके लिए वोट किया है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement