Advertisement

अनुराग कश्यप की सफाई- 'फोटोग्राफर्स को नहीं कहा था, जाओ देखो अपनी शक्ल'

अनुराग कश्यप ने गेम ओवर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में कहा, मैंने ये नहीं कहा कि जाओ और अपनी शक्ल देखो. मैंने कहा था कि- देखो, तुम लोग किसी के निजी मकान पर खड़े हो और तस्वीरें खींच रहे हो.

अनुराग कश्यप अनुराग कश्यप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप का गुस्सा किसी से छिपा नहीं है. इसका उदाहरण समय-समय पर सामने आता रहता है. बिना पूछे तस्वीरें खींचे जाने पर वे कई दफा उखड़े-उखड़े नजर आते हैं. हाल ही में कुछ वक्त पहले ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे कैमरावालों पर भड़कते नजर आए थे. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. कहा गया कि अनुराग ने गुस्से में कैमरापर्सन्स को कहा कि आईने में जाकर शक्ल देखो. अब इस बात पर अनुराग ने सफाई दी है.

Advertisement

अनुराग कश्यप ने गेम ओवर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में कहा, "मैंने ये नहीं कहा कि जाओ और अपनी शक्ल देखो. मैंने कहा था कि- देखो, तुम लोग किसी के निजी मकान पर खड़े हो और तस्वीरें खींच रहे हो. मेरे हिसाब से ये मेरी प्राइवसी पर आक्रमण करने जैसा है जब मैं कोई पर्सलन काम कर रहा हूं और मेरी तस्वीर खींची जाए. मैं इस दौरान सेल्फी तक खिंचवाना पसंद नहीं करता. मैं वही कहता हूं जो मुझे सही लगता है."

दरअसल, मामला ये था कि अनुराग कश्यप डॉक्टर की क्लिनिक पर गए थे. क्लिनिक जाने के लिए जब वे आगे बढ़े तो कैमरापर्सन ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान अनुराग कश्यप गुस्सा हो गए और फोटो खींचनेवालों पर बरस पड़े. उन्होंने कहा, "तुम लोग डॉक्टर के यहां फोटो लेने के लिए क्यों खड़े हो. तुम लोगों को काम नहीं है लाइफ में." एक शख्स ने कहा कि ये उनका काम है.

Advertisement

जवाब में अनुराग बोले- "ये काम है? जाओ जाकर शक्ल देखो शीशे में. लोग कहीं भी जा रहे हैं फोटो खींचने लग रहे हो. जाओ जा कर कुछ और काम करो. एक बार बैठ कर सोचो अपने बारे में और पूछो अपने आप से."

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुराग की अगली फिल्म गेम ओवर है. ये एक थ्रिलर फिल्म है जो 15 जून को रिलीज होगी. अनुराग सांड की आंख के लिए भी व्यस्त हैं. फिल्म में तापसी पन्नू फिल्म में लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. वहीं दूसरी तरफ फिल्म का निर्माण अनुराग कश्यप कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement