Advertisement

इस वजह से अनुराग कश्यप की फिल्म छोड़ ड्राइव करने के लिए उतावले थे सुशांत सिंह राजपूत

अनुराग कश्यप ने कहा- सुशांत बहुत सफल एक्टर था. आप अपना करियर अपनी चॉइस के हिसाब से बनाते हो, आपके टैलेंट से नहीं. आप क्या चुनते हो आप किसके साथ काम करते हो, वो आपका करियर बनाता है. सुशांत सुपर सक्सेसफुल था और उसने अपने लिए खुद चीजों को चुना था.

सुशांत सिंह राजपूत-अनुराग कश्यप सुशांत सिंह राजपूत-अनुराग कश्यप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद उनके करियर से जुड़ी कई बातें फैन्स के सामने आई हैं. अब डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने बताया है कि कैसे सुशांत कुछ बड़े बैनर्स से मान्यता प्राप्त करने में लगे हुए थे. इसके चलते उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्मों को ना बोला था.

एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में अनुराग कश्यप ने कहा- सुशांत बहुत सफल एक्टर था. हम अपना करियर अपनी चॉइस के हिसाब से बनाते हो, आपने टैलेंट से नहीं. आप क्या चुनते हो आप किसके साथ काम करते हो, वो आपका करियर बनाता है. सुशांत सुपर सक्सेसफुल था और उसने अपने लिए खुद चीजों को चुना था.

Advertisement

अनुराग की फिल्म छोड़ YRF संग की थी सुशांत ने डील

अनुराग कश्यप ने बताया कि उनकी मुलाकात सुशांत से फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर की शूटिंग के बाद हुई थी. अनुराग ने कहा- मुकेश छाबड़ा (कास्टिंग डायरेक्टर) उस समय मेरे ऑफिस से काम किया करते थे. सुशांत आया, मैंने कहा, यार तू बिहार का लड़का है. मुझे पहले मिलता तो मैं तुझे फिल्म में काम दे देता.

इसके बाद अनुराग कश्यप ने सुशांत के बारे में अभिषेक कपूर को बताया, जो उस समय अपनी फिल्म काई पो छे के लिए टीवी स्टार की खोज कर रहे थे. अनुराग ने बताया कि उन्होंने अपने प्रोडक्शन में बन रही फिल्म हंसी तो फंसी में सुशांत को कास्ट किया था और परिणीति चोपड़ा को फिल्म का ऑफर दिया था. उस समय परिणीति को यशराज फिल्म संभाल रहा था तो सुशांत की बात YRF से हुई और उन्होंने YRF संग तीन फिल्मों की डील साइन कर ली.

Advertisement

अनुराग ने कहा- YRF ने उसे कॉल किया और कहा कि हम तुझे एक डील देते हैं. तुम शुद्ध देसी रोमांस में काम करो. सुशांत उस समय मुकेश और हम सबके साथ मेरे ऑफिस में बैठा करता था. उसने YRF की डील साइन कर ली और हंसी तो फंसी को छोड़ दिया. एक फिल्म जो आउटसाइडर के बारे में थी उसने इसलिए छोड़ी क्योंकि उसे यशराज से मान्यता चाहिए थी. ये हर एक्टर के साथ होता है, तो मैं अब इन बातों का बुरा नहीं मानता.

टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव...अमिताभ बोले-गलत, गैरजिम्मेदार, फर्जी और गंभीर झूठ

ड्राइव के लिए अनुराग की इस फिल्म को छोड़ गए थे सुशांत

अनुराग कश्यप ने सुशांत सिंह राजपूत को साल 2016 में एक और फिल्म ऑफर की थी, लेकिन सुशांत ने उसे भी नहीं किया. उन्होंने बताया- सालों बाद, 2016 में एमएस धोनी की रिलीज से पहले, सुशांत से बात करने मुकेश (छाबड़ा) गया और उनसे कहा, 'अनुराग के पास एक स्क्रिप्ट है और वो ऐसा एक्टर ढूंढ रहा है जो उतर प्रदेश से आए इंसान का रोल निभा सके.' धोनी रिलीज हो गई, सफल रही लेकिन सुशांत ने कभी मुझे कॉल बैक नहीं किया. मैं नाराज नहीं था, मैं आगे बढ़ गया, मैंने मुक्काबाज बनाई भी.

Advertisement

डायरेक्टर अनुराग ने कहा कि जब आउटसाइडर्स इंडस्ट्री में आते हैं तो उन्हें बड़े बैनर्स जैसे YRF, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन, संजय लीला भंसाली से मान्यता पाने का मन होता है. उन्होंने कहा- वो मान्यता आप खुद चाह रहे हो, कोई आपको उसके लिए बुरा नहीं कह सकता. ये आपने खुद अपने लिए चुना है और आप ही को उसका सामना भी करना पड़ेगा. वो लड़का बहुत टैलेंटेड था, लेकिन उस वक्त उसने ड्राइव को मेरी फिल्म के मुकाबले चुना क्योंकि वो धर्मा के साथ काम करने के लिए उतावला था.

क्या है एक्ट्रेस वंदना विठलानी के राखियां बेचकर गुजारा करने का सच?

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं हैं. उन्होंने 14 जून 2020 को अपने बांद्रा (मुंबई) स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगा ली थी. सुशांत डिप्रेशन का शिकार थे. हालांकि उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, ये किसी को नहीं पता. मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले की जांच में लगी है. इसके लिए उनके करियर से जुड़े लोगों संग परिवारवालों से भी पुलिस द्वारा पूछताछ की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement