Advertisement

अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म 'Ugly' का ट्रेलर रिलीज

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म 'Ugly' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म साइकोलॉजिकल थ्रिलर है. फिल्म का पोस्टर 8 मई को रिलीज हुआ था जबकि ट्रेलर 16 जून को रिलीज किया गया. Ugly में रोनित रॉय, गिरीश कुलकर्णी, तेजस्विनी कोल्हापुरे, सुरवीन चावला और राहुल भट्ट मुख्य भूमिका में हैं.

बॉलीवुड फिल्म Ugly बॉलीवुड फिल्म Ugly
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म 'Ugly' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म साइकोलॉजिकल थ्रिलर है. फिल्म का पोस्टर 8 मई को रिलीज हुआ था जबकि ट्रेलर 16 जून को रिलीज किया गया. Ugly में रोनित रॉय, गिरीश कुलकर्णी, तेजस्विनी कोल्हापुरे, सुरवीन चावला और राहुल भट्ट मुख्य भूमिका में हैं.

सिंघम रिटर्न्स का ट्रेलर...

2013 कान्स फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर्स फोर्टनाइट सेक्शन में इस फिल्म को स्क्रीन किया जा चुका है, इसके अलावा Ugly 2014 न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित की जा चुकी है.

Advertisement

फिल्म की कहानी शालिनी (तेजस्विनी कोल्हापुरे) से शुरू होती है, जो अपने दूसरे पति पुलिस चीफ बोस शौमिक (रोनित रॉय) के साथ खुश नहीं है और सुसाइड करना चाहती है. शौमिक शालिनी को घर के अंदर ही रहने के लिए मजबूर करता है जिससे तंग आकर शालिनी अपने पति की बंदूक से खुद को गोली मारने वाली होती ही है कि उसकी बेटी कली (अनिशिका श्रीवास्तव) आ जाती है.

सोनम कपूर और फवाद खान की फिल्म 'खूबसूरत' का ट्रेलर...

शनिवार का दिन होता है और कली को अपने पिता राहुल (राहुल भट्ट) से मिलना होता है. कली अपने पिता से मिलने जाती है और उसका अपहरण हो जाता है. इसके बाद फिल्म में कई मोड़ आते हैं.

देखें फिल्म का ट्रेलरः

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement