Advertisement

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर किया पलटवार

भाजपा के सांसद और भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर करारा पलटवार किया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश के आरोपों और अपने तथा अपने पिता प्रेम कुमार धूमल पर लगाए गए आरोपों के बाद अनुराग ठाकुर सामने आए और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

भाजपा के सांसद और भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर करारा पलटवार किया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश के आरोपों और अपने तथा अपने पिता प्रेम कुमार धूमल पर लगाए गए आरोपों के बाद अनुराग ठाकुर सामने आए और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

कांग्रेस की काम की यही शैली
अनुराग ठाकुर ने कहा- 'कांग्रेस की ये पुरानी आदत रही है. पहले वह आरोप लगाती है और फिर माफी मांग लेते हैं. ये उनके काम करने की शैली है.'

जयराम रमेश ने लगाया था आरोप
इससे पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शिमला में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और उनके पुत्र भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष एवं भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग और नियमों को दरकिनार करके धर्मशाला में 16 एकड़ भूमि क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए लगभग मुफ्त में ले ली और सरकारी खजाने को 100 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement