Advertisement

मुलायम की 'छोटी बहू' के बाद चुनावी मैदान में उतारा अखिलेश का 'भाई'

अपर्णा यादव के बाद मुलायम कुनबे के 22वें शख्स ने इन विधानसभा चुनावों में की राजनीति में इंट्री, सरोजनी नगर विधानसभा सीट से किया नामांकन

अनुराग यादव-अपर्णा यादव अनुराग यादव-अपर्णा यादव
संदीप कुमार सिंह
  • लखनऊ,
  • 01 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

सपा में जारी राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई के बीच मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव के बाद यादव परिवार का एक और सदस्य राजनीति में उतर चुका है. अखिलेश ने इन विधानसभा चुनावों में अपने चचेरे भाई अनुराग यादव को भी मौका दिया है. अनुराग ने मंगलवार को लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से नामांकन दाखिल किया. अनुराग मुलायम कुनबे के 22वें शख्स हैं जो राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने वाले हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि इस सीट से पहले मुलायम के खास शारदा प्रताप शुक्ला विधायक थे. हालांकि अपना टिकट कटता देख वे अखिलेश के खिलाफ हो गए. इससे पूर्व इस सीट से अखिलेश के भी चुनाव लड़ने की चर्चा थी जिस पर अखिलेश ने यह कह कर विराम लगा दिया था कि वे किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे.

शारदा प्रसाद शुक्‍ल अखिलेश सरकार में उच्‍च शिक्षा विभाग के राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) हैं (उन्होंने अभी इस्तीफा नहीं दिया है). नाराजगी में उन्‍होंने आरएलडी का दामन थाम लिया है. खास बात यह है कि उन्होंने बिना सपा छोड़े इसी सीट से सोमवार को नामांकन भी किया है.

नामांकन करने के बाद मीडिया से बातचीत में अनुराग सिंह ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी से नहीं है, अखिलेश यादव का विकास उन्‍हें जीत दिलाएगा. उन्‍होंने कहा कि पिछले पांच साल में माननीय मुख्‍यमंत्री जी ने जो विकास किया है, उसी के दम पर सपा फिर से सत्‍ता में वापस आएगी.

Advertisement

बीजेपी की ओर से स्वाति सिंह हैं मैदान में
बीजेपी ने इस सीट से प्रदेश महिला मोर्चे की अध्‍यक्ष स्‍वाति सिंह को मैदान में उतारा है. स्वाति सिंह उस वक्त चर्चा में आई थीं जब उनके पति दयाशंकर सिंह ने मायावती पर आपत्तिजनक टिपप्णी कर दी थी. जिसके बाद बीएसपी ने लखनऊ में उनकी पत्‍नी एवं बेटी के खिलाफ अशोभनीय टिप्‍पणियां की थीं. बीएसपी के ऊपर हमलावर हुईं स्वाति सिंह को बीजेपी ने पहले अपने महिला मोर्चे की जिम्मेदारी सौंपी और फिर सरोजनी नगर से टिकट भी दे दिया.

रीता के सामने पहली बार उतरीं मुलायम की छोटी बहू
लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से इस बार मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव भी चुनावी आगाज कर रही हैं. कैंट सीट पिछली बार कांग्रेस की तरफ से रीता बहुगुणा जोशी ने जीती थी. रीता ने कुछ महीने पहले ही पाला बदल बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. अब वे बीजेपी के टिकट पर कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement