Advertisement

अनुष्का-विराट की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी, पीएम हुए शामिल, देखें वीडियो

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के द‍िल्ली में होने वाले रिसेप्शन में मेहमानों का जुटना शुरू हो गया है. विराट और अनुष्का का लुक भी सामने आया है. 

अनुष्का-विराट अनुष्का-विराट
महेन्द्र गुप्ता
  • मुंबई,
  • 21 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का द‍िल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम हस्त‍ियों ने इस आयोजन में शि‍रकत की. विराट और अनुष्का दोनों आकर्षक लुक में नजर आए. विराट के कुर्तें में जहां 18 कैरेट गोल्ड के बटन लगे थे, वहीं अनुष्का ने बनारसी साड़ी पहनी. शुरुआत में दोनों सेलेब्र‍िटी के परि‍जनों ने उन्हें बधाई दी.

Advertisement

रिसेप्शन में पीएम नरेंद्र मोदी ने विराट और अनुष्का को बधाई दी. राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी आसिफ अली और उनके भाई भी कार्यक्रम में पहुंचे. विराट अनुष्का दिल्ली के ताज होटल के दरबार होटल में रिसेप्शन दे रहे हैं. होटल के आसपास कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए है.

#WATCH: Virat Kohli & Anushka Sharma pose for photos at their wedding reception underway in Delhi. pic.twitter.com/DvmhMLGfKO

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निजामुद्दीन के बत्रा टेंट हाउस ने रिसेप्शन का टेंट सजाया है. रिसेप्शन टेंट में बेबी पिंक, क्रीम और ऑरेंज कलर का खास इस्तेमाल हुआ है. आयोजन में टेंट में नया सिल्क कपड़ा इस्तेमाल किया गया है.

मेहमानों की लि‍स्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. हालांकि इसके बाद 26 दिसंबर को मुंबई में भी एक भव्य रिसेप्शन पार्टी होगी. लेकिन इसमें कभी अनुष्का-विराट का पैचअप करवाने वाले सलमान शामिल नहीं होंगे. आइए जानते हैं दिल्ली रिसेप्शन में कौन-कौन शामिल है और मुंबई रिसेप्शन में सलमान क्यों शामिल नहीं होंगे.

Advertisement

खबरों के मुताबिक, जहीर खान, कपिल देव, आशीष नेहरा और युवराज सिंह रिसेप्शन में आ सकते हैं. मौजूदा टीम के खिलाड़ी श्रीलंका के साथ मैच की वजह से दिल्ली रिसेप्शन में शामिल नहीं हो पाएंगे.

सलमान खान अपने बर्थेडे (27 दिसंबर) की वजह से देश से बाहर होंगे इसलिए वो मुंबई रिसेप्शन में नहीं आ पाएंगे. कहा जाता है कि विराट और अनुष्का का पैचअप करवाने वाले सलमान ही थे. रिसेप्शन में विराट और अनुष्का सलमान को जरूर मिस करेंगे.

अनुष्का और विराट 20 दिसंबर को पीएम मोदी को रिसेप्शन का न्यौता देने पहुंचे थे. ऐसे में गेस्ट लिस्ट में पीएम मोदी का नाम भी शामिल है. पीएम मोदी के अलावा अरुण जेटली भी रिसेप्शन में शामिल हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement