Advertisement

विरूष्का के हनीमून की पहली फोटो, 1 घंटे में 6 लाख से ज्यादा लाइक्स

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर को इटली में डेस्टिनेशन विडिंग की है. दोनों के हनीमून की पहली फोटो सामने आई है. अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर को इटली में डेस्टिनेशन विडिंग की है. दोनों के हनीमून की पहली तस्वीर सामने आई है. इसे अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

तस्वीर को साझा करते हुए अनुष्का ने लिखा है, स्वर्ग में, सचमुच. ये स्टार कपल किसी पहाड़ी बर्फीले इलाके में हनीमून मना रहा है. विराट-अनुष्का तस्वीर में परफेक्ट कपल लग रहे हैं. दोनों की यह सेल्फी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दोनों की इस तस्वीर को 1 घंटे में 670,646 लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं 3 घंटे में 1,485,170 लोगों ने फोटो लाइक की.

Advertisement

विराट-अनुष्का की शादी के बाद DJ पर मेहमानों का डांस, सामने आई फोटो

इनके हनीमून को लेकर खबरें हैं कि ये दोनों साउथ अफ्रीका में अपना क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करेंगे. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सेलिब्रेटी कपल इन दिनों रोम में है. वैसे विरूष्का की लोकेशन के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.

विराट-अनुष्का की शादी से 'फूफा' नाराज, Twitter पर ऐसे उड़ा मजाक

शादी के बाद 21 दिसंबर को दिल्ली और 26 दिसंबर को मुंबई में होने वाले रिसेप्शन के पहले विराट और अनुष्का के पास पूरे 1 हफ्ते का समय है. वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.

4 साल के अफेयर के बाद विराट और अनुष्का 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए. तीन दिन तक चले इस डेस्टिनेशन वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें, अनुष्का मीडिया से दूर डेस्टिनेशन वेडिंग करनी चाहती थीं इसके लिए इटली की टस्कनी के पास 'बोरगो' रेसॉर्ट को चुना.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement