Advertisement

अनुष्का शर्मा के लेटर की हर तरफ तारीफ, रणवीर सिंह ने कहा 'हार्ड'

अनुष्का ने फारुख पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर एक लेटर लिखा है. अनुष्का द्वारा फारुख को दिए गए जवाब पर लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई हैं. बॉलीवुड सितारे अनुष्का की हौसलाफजाई करते नजर आ रहे हैं.

अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

इंडियन टीम के सेलेक्टर्स और विराट कोहली की पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पर निशाना साधते हुए पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर हाल ही में विवादित बयान दिया. इस बयान के बाद अनुष्का शर्मा ने ओपन लेटर लिखकर अब तक के सभी आरोपों को जवाब दिया. अनुष्का का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बॉलीवुड के कई स्टार्स भी अनुष्का के सपोर्ट में उतरे हैं.

Advertisement

अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर लेटर शेयर किया और विस्तार से मामले में आरोपों के ख‍िलाफ नाराजगी जाहिर की. अनुष्का ने बताया कि वे जबरदस्ती किसी इवेंट का हिस्सा नहीं बनती हैं उन्हें जब बुलाया जाता है वे तभी जाती हैं. इस इवेंट में भी उन्हें बुलाया गया था. अनुष्का ने कहा कि सबसे ताजा झूठ ये है कि मुझे वर्ल्ड कप मैच के दौरान सलेक्टर्स द्वारा चाय परोसी गई थी. अनुष्का ने लेटर के अंत में ये भी लिखा कि वे चाय नहीं, कॉफी पीती हैं.

अनुष्का द्वारा लिखे गए लेटर पर तमाम दर्शकों समेत बॉलीवुड सितारे भी उनका पक्ष लेते नजर आ रहे हैं. एक्टर रणवीर सिंह ने लिखा- हार्ड हार्ड दिएला है. बादशाह ने लिखा कि- सत्य अपने हिसाब से सुविधाजनक हो गया है. अर्जुन कपूर ने कहा- आपने गेंद को पार्क के बाहर फेंक लंबा हिट मारा है. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने लिखा लव यू अनुष्का. मल्लिका दुआ ने लिखा-  अपनी चॉइस की ड्रिंक की तरह ही स्ट्रॉन्ग.

Advertisement

क्या था फारुख इंजीनियर का बयान

82 वर्षीय फारुख इंजीनियर ने आगे अनुष्का शर्मा का नाम घसीटते हुए कहा था, 'सेलेक्टर्स की योग्यता क्या है? सभी ने मिलकर 10-12 टेस्ट मैच खेले हैं. मैं वर्ल्ड कप के समय एक चयनकर्ता को पहचान भी नहीं पाया और पूछा कि ये कौन है, क्योंकि उसने भारतीय ब्लेजर पहना था. वह सभी अनुष्का शर्मा इर्दगिर्द घूम रहे थे.'

इंजीनियर ने कहा, 'मैंने किसी से पूछा ये कौन था, जिसने भारत का ब्लेजर पहन रखा था, तो उसने बताया कि यह एक सेलेक्टर है. वे सिर्फ विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा को चाय के कप दे रहे थे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement