Advertisement

विराट-अनुष्का के शादी की चर्चा, दादी बोलीं- मुझे नहीं मालूम क्या हो रहा है

बुधवार से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के शादी-सगाई करने की खबरें हैं. जिसके बाद से इनके फैंस के बीच जश्न के माहौल है. लेकिन इस खुशी के माहौल में अनुष्का शर्मा की दादी उदास हैं. जानें क्या है वजह....

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

बुधवार से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के शादी करने की खबरें हैं. जिसके बाद से इनके फैंस के बीच जश्न के माहौल है. लेकिन इस खुशी के माहौल में अनुष्का शर्मा की दादी उदास हैं. क्योंकि वह इस बात से बेखबर हैं कि उनकी पोती की शादी होने वाली है.

देशभर में अनुष्का-विराट के शादी करने की खबरें चल रही हैं. लेकिन देहरादून में रहने वाली उनकी दादी इस बात से नाराज हैं कि किसी ने अभी तक उन्हें यह खुशखबरी नहीं दी है कि उनकी लाडली पोती शादी करने जा रही है.

Advertisement

इसी महीने शादी करेंगे विराट-अनुष्का, इटली में होगा भव्य आयोजन

उन्होंने कहा, मेरा बेटा पहले रोजाना फोन कर मेरा हाल पूछा करता था. फिर थोड़ी दूरियां बढ़ी और धीरे-धीरे ये फासला बढ़ता गया. अनुष्का के पिता मुझे फोन कर हालचाल पूछने के बाद भी ये नहीं बताते कि उनकी पोती की शादी है. जो भी पता चलता है वो बस मीडिया के जरिये ही. अब शादी की खबर भी मीडिया में ही आएगी. हमें सीधा कोई नहीं बताएगा फिर चाहे मेरा बेटा हो या फिर अनुष्का.

दादी की लाडली हैं अनुष्का शर्मा

अनुष्का की दादी ने बताया कि वह अपनी पोती को सबसे ज्यादा प्यार करती हैं. उन्होंने कहा, मेरा आशीर्वाद हमेशा ही उसके साथ है. भले पास से ना सही दूर से ही. बस मेरी लाडली पोती विराट के साथ हमेशा खुश रहे.

Advertisement

4 साल के अफेयर के बाद शादी के बंधन में बंधेंगे विराट-अनुष्का

बता दें, देहरादून के नेशविला रोड पर अनुष्का शर्मा का वो घर है जहां उनके पिता ने अपना बचपन गुजारा था. लेकिन बाद में वह देहरादून शिफ्ट हो गए थे. अब उसी पैतृक घर में अनुष्का शर्मा की दादी रहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement