Advertisement

अनुष्का शर्मा ने क्यों छोड़ा था नॉन वेज फूड? इस ट्रेलर के जरिए दिया जवाब

अनुष्का ने ट्वीट करके नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर शेयर किया और लिखा, जब से मैं वेजिटेरियन बनी हूं तबसे एक सवाल सबसे ज्यादा पूछा गया है.

अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

ऐसे तमाम बॉलीवुड स्टार्स हैं जिन्होंने अपनी डाइट बदली नॉन वेज फूड छोड़कर वेजिटेरियन हो गए. इनमें शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडिस, जॉन अब्राहम और कंगना रनौत जैसे सितारे शामिल हैं. अनुष्का शर्मा ने जब नॉन वेज फूड छोड़ा तो तमाम लोगों ने उनसे इसका कारण पूछा, और अब तक पूछते हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का ट्रेलर शेयर किया और कहा कि ये उन लोगों के लिए जवाब है जो उनके नॉन वेज छोड़ने पर सवाल उठाते हैं.

Advertisement

अनुष्का ने ट्वीट करके नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर शेयर किया और लिखा, "जबसे मैं वेजिटेरियन बनी हूं तबसे एक सवाल मुझसे सबसे ज्यादा पूछा गया है, "तुम्हें अपना प्रोटीन कहां से मिलता है?" द गेम चेंजर्स फिल्म जो कि नेटफ्लिक्स पर मौजूद है, ये उन सारे सवालों का सवाब है." अनुष्का ने लिखा, "लेकिन सीरियसली, मैंने ये फिल्म देखी और ये आंखें खोल देती है. ये आपकी मदद करती है फिटनेस और उसके आगे के आयामों को समझने में."

अनुष्का ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म के ट्रेलर का लिंक साझा करते हुए लिखा, "यदि आप भी इसे देखना चाहते हैं तो ट्रेलर का लिंक ये रहा." PETA के कर्मचारी सचिन बंगेरा ने इस ट्वीट पर जवाब करते हुए कहा, "आप बहुत बेहतर महसूस करोगे क्योंकि प्लांट बेस्ड डाइट आपको बहुत फिट रखेगी." एक यूजर ने लिखा, "भारत ने पश्चिम से बहुत सी चीजें सीखी हैं और पश्चिम ने भारत से बहुत कुछ सीखा है... लेकिन क्या खुद को वेजिटेरियन कहना और नॉन वेज खाते रहना कहां तक सही है."आमिर खान भी हैं वेजिटेरियन-

Advertisement

गजनी और दंगल के लिए जबरदस्त फिजीक बना चुके एक्टर आमिर खान भी वेजिटेरियन हैं. आमिर की पत्नी किरण राव ने उन्हें इसके लिए प्रेरित किया था. वह खुद भी वेजिटेरियन हैं. वह चाहती हैं कि इंसान को अपने खाने के लिए जानवरों के साथ निर्दयता से पेश नहीं आना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement