Advertisement

मेकअप आर्ट‍िस्ट की मौत से दुखी अनुष्का, फोटोज शेयर करके याद किए पुराने दिन

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने मेकअप आर्ट‍िस्ट सुब्बू के निधन पर अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने कुछ शानदार तस्वीरें शेयर कर सुब्बू के साथ बिताए यादगार पलों को याद किया है.

अनुष्का शर्मा मेकअप कराते हुए (फाइल फोटो) अनुष्का शर्मा मेकअप कराते हुए (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने मेकअप आर्ट‍िस्ट सुब्बू के निधन पर अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने कुछ शानदार तस्वीरें शेयर कर सुब्बू के साथ बिताए यादगार पलों को याद किया है. अनुष्का के अलावा मलाइका अरोड़ा ने भी मेकअप आर्ट‍िस्ट सुब्बू को अपनी श्रद्धांजलि अर्प‍ित की है.

अनुष्का ने फोटो शेयर कर लिखा, 'वो बहुत दयालु, नम्र, सज्जन और बुद्ध‍िमान इंसान थे. एक मैस्ट्रो जो कि मैं उन्हें हमेशा बुलाती थी. सुब्बू हमेशा देश के सबसे प्रिय और इज्जतदार मेकअप आर्ट‍िस्ट्स में एक रहेंगे. वो हर बार अपने एक्सेप्शनल स्किल्स से मेरे चेहरे को छूकर खूबसूरत बनाते थे'.

Advertisement

'वो हमेशा अपने खूबसूरत काम के लिए याद किए जाएंगे. एक शानदार बेटे, भाई और आत्मा ने आज हमें छोड़ दिया. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले'. तस्वीरों में अनुष्का सुब्बू के साथ मेकअप करती नजर आ रही हैं.

वहीं मलाइका अरोड़ा ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुब्बू के साथ फोटो साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने सुब्बू के साथ अपनी एक बहुत पुरानी तस्वीर भी साझा की है.

इन्होंने भी जताया शोक

इनके अलावा उवर्शी रौतेला, काजल अग्रवाल, करण जौहर, अदिति राव हैदरी, अथिया शेट्टी, नताशा पूनावाला, अनीता श्रॉफ अदजानिया समेत अन्य बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सुब्बू को श्रद्धांजलि दी है. बता दें सुब्बू बॉलीवुड के जाने माने मेकअप आर्ट‍िस्ट थे. उन्होंने कई एक्ट्रेसेज के साथ काम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement