Advertisement

'फिल्लौरी' ट्रेलर: दिल चुरा लेगा भूत बनीं अनुष्का का पंजाबी कुड़ी अवतार

अगर आप अनुष्का की आने वाली फिल्म 'फिल्लौरी' का इंतजार कर रहे हैं तो फिलहाल उसका ट्रेलर देख सकते हैं. इसमें अनुष्का शर्मा का पंजाबी कुड़ी अवतार बहुत अच्छा लग रहा है..

'फिल्लौरी' में अनुष्का शर्मा 'फिल्लौरी' में अनुष्का शर्मा
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

अनुष्का शर्मा निर्मित फिल्म 'फिल्लौरी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अनुष्का ने ट्विटर पर फिल्म का ट्रेलर लिंक शेयर किया है.

फिल्म 'फिल्लौरी' में अनुष्का शर्मा बिल्कुल नये अंदाज और नये रोल में नजर आ रही हैं. एक ऐसे रोल में अनुष्का को देखने की आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी.

NH10 के बाद अनुष्का बनाने जा रही है 'फिलौरी', दिलजीत दोसांझ और सूरज होंगे लीड स्टार

Advertisement

जी हां, ट्रेलर वीडियो में अनुष्का शर्मा एक भूत का रोल कर रही हैं, जिसकी आखिरी इच्छा पूरी नहीं हो पाई है और अब भी भटक रही है और जो सिर्फ हीरो (सूरज शर्मा) को ही दिखती है. बता दें कि एक्टर सूरज इससे पहले 'लाइफ ऑफ पाई' फिल्म में नजर आए थे.

देखें 'फिल्लौरी' का ट्रेलर-

'फिल्लौरी' की शूटिंग खत्म, मुंबई लौटीं अनुष्का

वैसे 'फिल्लौरी' एक लव स्टोरी है, जिसमें अनुष्का शर्मा के साथ अभिनेता दलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा के अलावा मेहरीन कौर भी हैं. अनुष्का का भूत एक गोल्डन लहंगे में नजर आ रहा है. यह पंजाब की पारंपरिक ड्रेस है और अर्से बाद पर्दे पर यह नजर आ रही है.

सपनों का घर देखने पहुंचे विराट-अनुष्का

'फिल्लौरी'  की ज्यातर शूटिंग पंजाब में हुई है. यह फिल्म मार्च 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.इस फिल्म के ट्रेलर को अनुष्का ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया था-
Watch the love story of the spirit... Shashi! #PhillauriTrailer on YT https://t.co/33XOb3i73J @foxstarhindi @OfficialCSFil ms — Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 6, 2017

Advertisement

बतौर निर्माता अनुष्का शर्मा की यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले अनुष्का ने NH10 से खूब वाहवाही बटोरी थी. अब देखना है कि अनुष्का द्वारा निर्देशित यह दूसरी फिल्म कितनी कामयाब रहती है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement