Advertisement

सुई-धागा के प्रमोशन में कोहली के नारे, अनुष्का को कहनी पड़ी ये बात

'सुई धागा: मेड इन इंडिया' के प्रमोशन में पहुंची अनुष्का, फैन चिल्लाने लगे इंडिया के कप्तान व‍िराट कोहली का नाम. फिर अनुष्का ने लोगों को ऐसे चुप कराया.

अनुष्का शर्मा-वरुण धवन अनुष्का शर्मा-वरुण धवन
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा इन द‍िनों अपनी फिल्म 'सुई धागा: मेड इन इंडिया' के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में दोनों स्टार्स प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे थे. लेकिन यहां दर्शकों की भीड़ ने अनुष्का को देखकर जो र‍िएक्शन द‍िया उसे देखकर एक्ट्रेस शरमा गईं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का, वरुण धवन के साथ जयपुर के एक कॉलेज में प्रमोशन के लिए आई थीं. यहां अनुष्का को देखकर दर्शकों की भीड़ कोहली के नारे लगाने लगी. दर्शकों की भीड़ में व‍िराट कोहली का क्रेज देखकर आख‍िरकार अनुष्का को अपनी चुप्पी तोड़नी पड़ी. फैंस को संभालने के लिए अनुष्का ने कहा, "जी हां, सबको उनसे (व‍िराट कोहली) प्रेम है, सबको उनकी याद आ रही है. मुझे भी उनकी याद आ रही है. लेकिन अभी हम प्रमोशन के लिए आए हैं तो पहले वो काम करते हैं."

Advertisement

कैसे 20 मिनट में ममता बनी अनुष्का, सुई धागा मेकिंग वीड‍ियो Viral

ममता-मौजी की कहानी है सुई धागा

बता दें सुई धागा की कहानी ममता और मौजी की है. ये कपल ज‍िंदगी में ठोकर खाने के बाद खुद ही अपने सपनों को बुनता है. कड़ी मेहनत से नामुमक‍िन लगने वाले सपनों को पूरा करते हैं. वरुण, अनुष्का शर्मा की अदाकारी से सजी फिल्म का निर्देशन शरत कटार‍िया ने किया है. फिल्म में वरुण और अनुष्का पति-पत्नी बने हैं. मनीष शर्मा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म अनु मल‍िक के संगीत की धुनों से सजी है. फिल्म के ज्यादातर ह‍िस्से की शूटिंग मध्य प्रदेश में हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement