Advertisement

लॉकडाउन को लेकर अनुष्का शर्मा ने कहा- 'दबाव मत लो, रिलैक्स करो'

अनुष्का ने लिखा, ये पूरी तरह से ठीक है अगर लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी आपने कोई नई स्किल ना सीखी हो, इस दौरान आपने एक भी किताब नहीं पढ़ी हो, ना ही किसी तरह का कोई गहरा अनुभव किया हो, ना कोई वेबिनार की हो और ना ही कोई सर्टीफिकेट हासिल किया हो. आप सब बस ठीक से रहें.

अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

नेशनल लॉकडाउन के चलते लोगों को घर पर रहना पड़ रहा है. अनुष्का शर्मा भी विराट कोहली के साथ घर पर समय बिता रही हैं. अब चूंकि लॉकडाउन के साथ ही लोगों को एडजस्ट करना पड़ रहा है, ऐसे में कई लोग इस मौके पर तरह-तरह की गतिविधियों में सक्रिय हैं और कई तरह की नई चीजें सीख रहे हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना वायरस महामारी के चलते पॉजिटिव महसूस नहीं कर रहे हैं और लगातार घर पर रहने के चलते मानसिक रुप से भी परेशान महसूस कर रहे हैं.

Advertisement

ऐसे ही लोगों के लिए हाल ही में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है. उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन कोई प्रतियोगिता नहीं है और इस महामारी के बीच लोगों को अपनी सेहत को प्राथमिकता देनी चाहिए. अनुष्का ने लिखा, ये पूरी तरह से ठीक है अगर लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी आपने कोई नई स्किल ना सीखी हो, इस दौरान आपने एक भी किताब नहीं पढ़ी हो, ना ही किसी तरह का कोई गहरा अनुभव किया हो, ना कोई वेबिनार की हो और ना ही कोई सर्टीफिकेट हासिल किया हो. आप सब ठीक से रहें. ये कोई प्रॉडक्टिविटी की प्रतियोगिता नहीं है. कुछ लोगों ने लॉकडाउन को भी भेड़चाल में बदल दिया है.

जल्द रिलीज होगी अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस की पाताल लोक

गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा एमेजॉन की वेबसीरीज पाताललोक को लेकर भी चर्चा में है. दरअसल इस शो को अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और हाल ही में इस शो का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था. इस वेब सीरीज में जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी, नीरज काबी, गुल पनाग जैसे कई सशक्त एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस बेहद डार्क वेबसीरीज को लेकर अनुष्का भी काफी उत्साहित हैं और ये वेबसीरीज 15 मई को एमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement