Advertisement

Video: इंडियाज गॉट टैलेंट में खतरनाक स्टंट, देखती रह गईं अनुष्का-कटरीना

अनुष्का शर्मा-कटरीना कैफ इन द‍िनों अपकमिंग फिल्म जीरो के प्रमोशन में व्यस्त हैं. दोनों अभिनेत्रियां, इंड‍ियाज गॉट टैलेंट शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचीं.

अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

अनुष्का शर्मा-कटरीना कैफ इन द‍िनों अपनी अपकमिंग फिल्म "जीरो" के प्रमोशन में व्यस्त हैं. स्टार्स इंड‍ियाज गॉट टैलेंट शो में दोनों फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचीं. शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट ने हुनर द‍िखाए. लेकिन एक कंटेस्टेंट की बॉडी बैलेंस‍िंग एक्ट देखकर अनुष्का के होश उड़ गए. प्रदर्शन के दौरान शो में के जज करण जौहर, मलाइका अरोड़ा, किरण खेर भी हैरान नजर आए.

Advertisement

क्यों बउआ सिंह की तरह शॉर्ट्स नहीं पहन सकते शाहरुख? बताई वजह

शो का एक वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. वीड‍ियो में एक्ट को देखते हुए अनुष्का संग मौजूद सारे जज दो पल के लिए हैरान रह गए. कंटेस्टेंट की शानदार परफॉर्मेंस पर सभी ने स्टैंड‍िंग ओवेशन द‍िया.

बता दें इंडियाज गॉट टैलेंट के 8 वें सीजन के शो में शुक्रवार को अनुष्का के साथ कटरीना भी जीरो के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. शो में कटरीना और अनुष्का ने स्टेज पर राजस्थान के ग्रुप के साथ डांस भी किया. इसके बाद शो की होस्ट भारती सिंह ने कटरीना, अनुष्का और मलाइका अरोड़ा के बीच डांस का कॉम्पटीशन रखा.

कॉम्पटीशन में दो टीमें बनाई गईं, एक में में कटरीना-भारती और दूसरी टीम में अनुष्का-मालाइका थीं. दोनों टीमों के बीच हुए डांस में कटरीना की टीम जीती.

Advertisement

अनुष्का-कटरीना और शाहरुख खान की फिल्म जीरो 21 द‍िसंबर को र‍िलीज हो रही है. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म में सलमान खान ने भी कैमियो किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement