Advertisement

सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' में रेसलर का किरदार निभाएंगी अनुष्का शर्मा!

अनुष्का शर्मा अपनी आगामी फिल्म 'सुल्तान' में काम करने के लिए उत्साहित हैं. इस फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं.

अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपनी आने वाली फिल्म 'सुलतान' के लिए एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को बतौर हीरोइन साइन कर लिया है.

काफी लम्बे समय से सलमान खान की इस फिल्म में हीरोइन को लेकर अटकलें सामने आ रही थीं. आखिरकार सलमान के अपोजिट यह रोल अनुष्का को दिया जा रहा है. यही नहीं, सूत्रों की मानें तो अनुष्का भी फिल्म में एक रेसलर की भूमिका में दिखेंगी.

Advertisement

खबर है कि जो इंटरनेशनल प्रोस्थेटिक एक्सपर्ट इस फिल्म के लिए सलमान के लुक पर काम कर रहे हैं, वही अनुष्का को भी ट्रेनिंग देंगे. अली अब्बास का मानना है कि सलमान के अपोजिट उन्हें एक उम्दा कलाकार चाहिए थी. अली के अनुसार अनुष्का एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. कई बड़े बड़े स्टार्स के साथ काम करके उन्होंने अपने हुनर को साबित भी किया है. इसलिए वो 'सुलतान' के लिए एक परफेक्ट चॉइस हैं.

अली मानते हैं कि अनुष्का किसी फिल्म को आसानी से खींच सकती हैं. वो न सिर्फ एथलेटिक हैं बल्कि आसानी से खुद को हर किरदार में ढाल लेती हैं.

शाहरुख और आमिर के साथ अनुष्का पहले काम कर चुकी हैं और वो सलमान के साथ भी अपने जलवे दिखाने को तैयार हैं. अली के अनुसार जब अनुष्का का लुक रिलीज होगा तो लोग दंग रह जाएंगे. सलमान और अनुष्का के अलावा इस फिल्म में रणदीप हुड्डा (बतौर कोच) और अमित साध (बतौर सलमान के छोटे भाई) के रोल में दिखेंगे. फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement