Advertisement

परी का टीजर OUT: जंजीरों से बंधी, जख्मी हालत में दिखीं अनुष्का

अनुष्का शर्मा के होम प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म 'परी' की दूसरा टीजर रिलीज हो गया है. इसमें अनुष्का का लुक बेहद डाराने वाला है.

अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

अनुष्का शर्मा के होम प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म 'परी' की दूसरा टीजर रिलीज हो गया है. इसमें अनुष्का का लुक बेहद डाराने वाला है. 30 सेकंड के टीजर में अनुष्का टीवी पर कार्टून देख रहीं हैं. उनके हाथ और पैर जंजीरों से बंधे हुए हैं. यही नहीं, कार्टून देखते समय एकदम से उनके नाखून बढ़ने लगे और वे एकदम खूंखार अंदाज में नजर आने लगती हैं. इस टीजर को अनुष्का ने She will grow on you... लिखकर इंस्टा पर शेयर किया है.

Advertisement

बता दें 'परी' अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म है. यह फिल्म 2 मार्च को रिलीज होने जा रही है. अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'NH 10' 2015 में रिलीज हुई थी, फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया था. अपनी होम प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म 'फिल्लौरी' में एक दोस्ताना भूत का किरदार निभाने वाली अनुष्का शर्मा फिल्म 'परी' में दर्शकों को पूरी तरह से डराने के लिए तैयार हैं. 'परी' के अलावा अनुष्का शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'जीरो' की शूटिंग कर रही हैं.

विराट ने बनाए 100 रन, अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर ऐसे दिखाया प्यार

हाल ही में गुरुवार को साउथ अफ्रीका में विराट कोहली ने सेंचुरी बनाई, जिसके बाद उनकी पत्नी अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्हें चियर किया.विराट की इस इनिंग के कारण इंडिया कल का मैच जीत भी गई और विराट को 'मैन ऑफ द मैच' भी मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement